UP की सड़को में ‘ ब्लैक होल, लखनऊ से गड्ढा मुक्त सड़कों की ग्राउंड रिपोर्ट- CUTTING CHAI
(CUTTING CHAI WITH PRAGYA MISHRA ) उत्तर प्रदेश की सरकार यानी की माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ये दावा करती है कि बीजेपी के शासन में आने के बाद उत्तर प्रदेश की सारी सड़कें गड्डा मुक्त हो चुकी हैं..और ऐसी हो चुकी हैं कि पिछली सरकार और आने वाली कोई भी सरकार ऐसी मक्खन सड़कें जनता को नहीं दे सकती..लेकिन अफसोस..जब लखनऊ की रिपोर्टर प्रज्ञा ने भरी बरसात में निकलकर राजधानी लखनऊ की सड़कों का पैदल नीरीक्षण किया तो सरकार के दावे और जमीनी हकीकत में फर्क नजर आया..
प्रज्ञा मिश्रा ने इस दौरान बस से सफर किया..और बस वालों की राय जानी..जिस बस में प्रज्ञा सफर कर रहीं थी उसी बस में तमाम यात्री भी मौजूद थे..प्रज्ञा ने उन यात्रियों से बात करने की कोशिश की और पाया कि लखनऊ के उस रूट पर चलने वाले ज्यादातर यात्री राजधानी लखनऊ की सड़कों से परेशान नजर आए और कैमरे पर अपना गुस्सा जाहिर किया..लोगों के मन मन में भड़क रहे गुस्से की थाह लेने के लिए और सरकार के प्रति गुस्सा मापने के लिए प्रज्ञा ने जब यात्रियों से योगी सरकार के गड्ढा मुक्ति के दावे को नंबर देने के लिए कहा तो ज्यादातर यात्रियों ने 10 मे से 5 नंबर से भी कम दिए..
बस से ही नहीं प्रज्ञा ने ऑटो से भी लखनऊ की सड़कों पर सफर किया वहां भी हाल जैसा का तैसा मिला..प्रज्ञा ने बस चालक से लेकर बाइक सवार तक सबकी राय जानी लेकिन कोई भी सरकार के गड्ढा मुक्ति अभियास के सौ फीसदी या फिर सरकार के दावे से संतुष्ट नजर नहीं आया..लोग चाहते हैं कि योगी सरकार जनता के जिस विश्वास को जीतकर सत्ता में आई थी वो विश्वास बना रहे…हालांकि अभी योगी सरकार को सत्ता में आए बहुत समय नहीं हुआ है लेकिन ये रिपोर्ट सरकार के दावे की कसौटी को परखने के लिए थी..जिसमें सरकार पास नहीं हो पाई है…हमें उम्मीद है ये कि योगी सरकार इस रिपोर्ट को पॉजिटिव लेगी और सड़कें सही कराएगी….
ये रिपोर्ट सरकार के विरोध के लिए नहीं बल्कि सहयोग के लिए है..