गाय ले जाने वालों को योगी जी ये दिलाएंगे…हाथ में गाय की रस्सी के साथ ये रखोगे तो बचेगी जान..
जैसे सभी नेता ईमानदार नहीं होते सभी पुलिसवाले बेईमान नहीं होते वैसे ही सभी गाय ले जाने वाले किसान नहीं होते, गौ पालक नहीं होते. इसी दुविधा में गाय ले जाने वाले आय दिन पीट दिए जाते हैं. बेचारे सिद्ध नहीं कर पाते कि वो गाय किस लिए ले जा रहे हैं. पालने के लिए या मारने के लिए.
अब जो भी लोग गायों को या गौ वंश को एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जाएंगे. गौ सेवा आयोग उनको प्रमाण पत्र देगा, वो प्रमाण पत्र रास्ते में लाठियों के साथ स्वागत में खड़े गौ रक्षक दलों को दिखाना होगा. ये प्रमाण पत्र गायों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाले लोगों की हड्डियों की सलामती का प्रमाण होगा. जिसके पास ये प्रमाण पत्र नहीं पाया जाएगा वो अपनी हड्डियों का जिम्मेदार स्वंय होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौ सेवा आयोग को ये भी तय करने के लिए कहा है कि चोरी-छिपे चल रही गौ-तस्करी की घटनाओं को रोका जाए. पहले से चल रही गोशालाओं के निरीक्षण का भी आदेश दिया गया है.. यकीन ना हो तो ये लो ANI का ट्वीट पढ़ लो..
Uttar Pradesh CMO: CM Yogi Adityanath said that if a person takes any cow from one place to another, then the Gau Seva Aayog should provide him a certificate & take responsibility for his security arrangements, so that incidents like mob lynching do not happen. (file pic) pic.twitter.com/B6VVoZxa3N
— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2019
आज की ताजा खबर है. तो गइया मइया को चाहे ससुराल से दहेज में लेकर आ रहे हों. चाहे मौसी के घर से दान की गइया लेकर आ रहे हों. पहले प्रमाण पत्र लाना बाद में गइया को हाथ लगाना. वर्ना रास्ते में ठुकाई हुई तो जिम्मेदार योगी जी को ना ठहराने लगना. गाय हमारी माता है.
गौशालाओं में गायों की स्थिति और बेहतर बनाने के लिए भी योगी जी ने दिल बड़ा करते हुए गाय के एक दिन के चारे के लिए 30 रूपए करने को कहा है. गौशालाओं में गायों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. गायों की देखभाल में कोताही बरतने वाले ग्राम प्रधानों और ब्लॉक प्रमुखों पर कार्रवाई की जाएगी. और साथ में सरकारी अधिकारी भी लपेटे जाएंगे. गौ वंश की सुरक्षा और पालन पोषण से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.