इमरान खान (Prime Minister Pakistan Imran Khan) का तख्तापलट ? आसान भाषा में समझिए :संपादकीय व्यंग्य

PRAGYA KA PANNA
PRAGYA KA PANNA

दोस्तों पाकिस्तान (Prime Minister Pakistan Imran Khan) का दुर्भाग्य रहा है कि एक भी प्रधानमंत्री 5 साल यानी 60 महीने..यानी 1 हजार 8 सौ 25 दिन पूरे नहीं कर पाया है..ये अपशगुन आगे भी बरकरार रह सकता है..भारत में नए-नए मुख्यमंत्रियों के शपथों का दौर चल रहा है..पाकिस्तान में क्रिकेटर से नेता बने तहरीके इंसाफ पार्टी वाले पाकिस्तान के बाइसवें प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Pakistan Imran Khan) की सरकार का तख्तापलट होने वाले वाला है..दोस्तों आज के इस वीडियो में हम जानेंगे कि पाकिस्तान सरकार का तख्तापलट होगा या नहीं..और तख्तापलट कौन करने वाला है..क्या पाकिस्तान में भी पॉलिटिक्स इंडिया की तरह चलती है..क्या वहां के सांसद भी संसद में बैठते हैं..क्या पाकिस्ता में भी लोकसभा और राज्यसभा हैं..चलिए शुरू से शुरू करते हैं..

इमरान खान की सरकार पाकिस्तान (Prime Minister Pakistan Imran Khan) में 2018 में बनी थी. 2023 में यानी भारत में होने वाले आम चुनाव से एक साल पहले चुनाव होना है..पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने 5 साल पूरे नहीं किए हैं.. ना ही कोई प्रधानमंत्री लगातार दो बार चुना गया है..जैसे भारत में लोकसभा और राज्य सभा दो सदन चलते हैं..

दोनों सदनों को संसद बोलते हैं..उसी तरह पाकिस्तान (Prime Minister Pakistan Imran Khan) में भी दो सदन चलते हैं..जिसको नेशनल असेंबली बोलते हैं..पाकिस्तान में राज्यसभा को यानी उच्च सदन को सीनेट कहते हैं..सीनेट में 100 सांसद होते हैं..ये 6 साल के लिए चुने जाते हैं..भारत की तरह पाकिस्तान की राज्यसभा भी भंग नहीं होती..यहां एक तिहाई सदस्य आते जाते रहते हैं..पाकिस्तान की लोकसभा जिसको नेशनल असेंबली कहते हैं उसमें कुल 342 सदस्य या सांसद होते हैं..बहुमत का आंकड़ा 172 सीट है..यानी जिसके पास 342 में से 172 सीटें होती हैं..वो सरकार चलाता है..

दोस्तों अखबारों समाचारों में कहा जा रहा है 25 तारीख से 28 तारीख के बीच पाकिस्तान (Prime Minister Pakistan Imran Khan) की सरकार गिर सकती है..तो ये भी जान लीजिए कि कोई एग्जैस्ट डेट क्यों नहीं बता पा रहा है..तो इसका कारण ये है कि पाकिस्तानी लोकसभा या नेशनलन असेंबली के स्पीकर असद कैसर हैं..जिसकी सत्ता होती है स्पीकर उसका होता है..आपने ये भारत में भी देखा है..हुआ ये कि पाकिस्तान में संसद का सत्र 21 मार्च से बुलाया जाना था..लेकिन इमरान खान के लोकसभा स्पीकर ने 25 मार्च तक टाल दिया..

अविश्वास प्रस्ताव पास हो चुका है..जब से संसद चालू होगी..उसके 3 दिन से 7 दिन के भीतर ही वोटिंग कराना जरूरी है..इसीलिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 25 मार्च के तीसरे दिन यानी 28 मार्च को वोटिंग होगी और इमरान खान (Prime Minister Pakistan Imran Khan) की सरकार गिर जाएगा..

अब सरकार गिरेगी क्यों उसको भी जान लीजिए..क्योंकि अधकचरा ज्ञान खतरनाक होता है..दोस्तों जैसे भारत में कांग्रेस जब भारत के तमाम दूसरे दलों को साथ गठबंधन करती है तो उसे यूपीए और बीजेपी के गठबंधन दलों को एनडीए कहते हैं..उसी तरह से पाकिस्तान (Prime Minister Pakistan Imran Khan) में भी इमरान खान ने 2018 में छोटे छोटे दलों को साथ लेकर सरकार बनाई थी..बहुतम है 172 सीटों पर इमरान खान की खुद की है 155 सीटें..बाकी दूसरे दलों को मिलाकर ये बहुमत से 4 सीटें ज्यादा 176 तक पहुंचता है..

अब हुआ ये है कि इमरान खान के गठबंधन के साथी इमरान (Prime Minister Pakistan Imran Khan) से हमंगाई ना कंट्रोल कर पाने से नाराज बताए जाते हैं..हालांकि ये हैरानगी का विषय है कि मक्कार और मोटी चमड़ी वाले नेता..महंगाई से परेशान पाकिस्तानी जनता के लिए सरकार गिरा रहे हैं..

लगभग 24 सांसद इमरान खान का साथ छोड़ना चाहते हैं..अगर इतने सांसद इमरान के गठबंधन से अलग हुए तो इमरान सरकार गिरनी तय है..इमरान खान का दावा है कि वो सरकार बचा लेंगे..इस्तीफा नहीं देंगे..इमरान खान (Prime Minister Pakistan Imran Khan) के मेन दुश्मन नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी हैं..इमरान खान संसद का सत्र बुलाने में लेट कर रहे थे..इमरान इस जुगाड़ में भी थे

कि बागी सांसदों की सदस्यता ही रद्द करा दी जाए..जिससे फ्लोर टेस्ट में बागी सांसद इमरान की सरकार के विरोध में वोट ही ना डाल पाएं.. इमरान खान (Prime Minister Pakistan Imran Khan) सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 63a का हवाला देकर गुहार भी लगा चुके हैं..लेकिन मामला बनता दिखाई नहीं दे रहा है…

पाकिस्तान की सारी पार्टियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप वीडियो रोकर उनके आंकड़े देख सकते हैं..अभी हमने आपको इमरान खान (Prime Minister Pakistan Imran Khan) की सरकार गिरने और बचे रहने के इर्द गिर्द की कहानी बताई है..

पाकिस्तान (Prime Minister Pakistan Imran Khan) की पूरी पॉलिटिक्स समझाएंगे तो वीडियो लंबा हो जाएगा..अगर आप पाकिस्तान की पूरी पॉलिटिक्स समझना चाहते हैं तो कमेंट कीजिएगा..अगर आप लोगों का बहुमत होगा तो मैं पाकिस्तान की डीटेल्ड पॉलिटिक्स पर एक अलग वीडियो बनाकर समझा दूंगी..इस वीडियो में इतना ही चलते हैं

Disclamer- उपर्योक्त लेख लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार द्वारा लिखा गया है. लेख में सुचनाओं के साथ उनके निजी विचारों का भी मिश्रण है. सूचना वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा लिखी गई है. जिसको ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया गया है. लेक में विचार और विचारधारा लेखक की अपनी है. लेख का मक्सद किसी व्यक्ति धर्म जाति संप्रदाय या दल को ठेस पहुंचाने का नहीं है. लेख में प्रस्तुत राय और नजरिया लेखक का अपना है.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..