लखनऊ से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई देश की पहली प्राइवेट ट्रेन ‘तेजस’, ये हैं बेहतरीन सुविधाएँ और किराया

लखनऊ से नई दिल्ली के लिए जा रहे हैं तो अब खुश हो जाइये क्युकी आपके लिए बेहद सुविधाजनक और आरामदायक देश की पहली स्पेशल प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस आज से पटरी पर दौड़ गई है.

country first private train tejas express inaugurated by chief minister yogi adityanath
country first private train tejas express inaugurated by chief minister yogi adityanath

आज आईआरसीटीसी की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया. मुख्‍यमंत्री योगी ने सबसे पहले ट्रेन की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही ट्रेन के अंदर घूमकर सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्‍होंने ट्रेन में बैठे यात्रियों का अभिवादन भी किया. तेजस में सफर करने वाले पहले यात्रियों को बधाई दी. इस दौरान उनके साथ विकास मंत्री आशुतोष टंडन, महिला कल्‍याण मंत्री स्‍वाति सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह मौजूद रहे.

लखनऊ से नई दिल्‍ली के बीच पहले सफर में लगभग 400 यात्री सफर के लिए रवाना हुए हैं. सीएम योगी ने कहा कि ये देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है. मुझे उम्मीद है कि ऐसे और भी कदम उठाए जाएंगे ताकि दूसरे शहरों को इस माध्यम से जोड़ा जा सके. आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेन की पहली यात्रा करने वाले पैसेंजरों को कॉम्प्लीमेंट्री लंच दिया जाएगा, साथ ही गिफ्ट भी दिए जाएंगे. इस दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव, आईआरसीटीसी सीएमडी एमपी मल, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, आईआरसीटीसी के सीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव सहित कई रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे.

country first private train tejas express inaugurated by chief minister yogi adityanath

खास बात ये है कि इस ट्रेन में कैप्‍टन से लेकर क्रू तक सभी महिलाएं हैं. इनका ड्रेस कोड भी ब्‍लैक और यैलो कलर का है. प्‍लेटफार्म पर करंट टिकट का काउंटर भी लगाया गया है. लखनऊ से नई दिल्ली का एसी चेयरकार का शुरुआती किराया 1125 और वापसी में 1280 रुपये है. एक्जक्यूटिव क्लास में लखनऊ से नई दिल्ली का किराया 2310 और वापसी में 2450 रुपये है.

तेजस एक्सप्रेस की सुविधाएँ
  • 5 मिनट पहले तक बुक करा सकेंगे टिकट
  • 25 लाख रुपये का मुफ्त बीमा पैसेंजरों को मिलेगा
  • 6 दिन हफ्ते में चलेगी ट्रेन, मंगलवार को रहेगी बंद
  • 60 दिन पहले करा सकेंगे रिजर्वेशन
  • 6.15 घंटे में लखनऊ से दिल्ली पहुंचेगी ट्रेन
  • 50 चेयरकार व 5 एग्जीक्यूटिव क्लास सीटें विदेशी पर्यटकों के लिए होंगी रिजर्व
  • सीसीटीवी कैमरों से लैस बोगियां
  • स्मोक व फायर डिटेक्शन सिस्टम
  • सेंसर बेस्ड आटोमेटिक दरवाजे
  • जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम
  • टी-कॉफी वेंडिंग मशीन
  • फ्री वाईफाई
  • एक घंटे लेट होने पर 100 रुपये मुआवजा
  • दो घंटे लेट होने पर 250 रुपये मुआवजा
  • सब पेपरलेस, आरक्षण चार्ट की जगह टीटीई के पास हैंड हेल्ड डिवाइस
  • 6:15 घंटे में लखनऊ से नई दिल्ली 504 किलोमीटर की दूरी तय करेगी
  • सामान का बीमा अलग, सामान घर से बोगी तक पहुंचाने की सुविधा
  • चाय एवं अल्पाहार के अलावा वापसी में रात्रि भोजन की व्यवस्था
  • हर सीट पर होगा अटेंडेंट बुलाने को बटन
  • पढ़ाई के लिए रीडिंग बटन की सुविधा
  • बटन से खुलेंगे-बंद होंगे खिड़की के पर्दे
  • करीब जाते ही खुद जाएंगी सेंसर वाली डस्टबिन
  • चेन की जगह इमरजेंसी में ट्रेन रोकने के लिए हैंडल
  • बोगी में विजुअल और एनाउंस सिस्टम से देंगे सूचना
  • हर बोगी में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम, पहिए जाम नहीं होंगे
  • ओएचई की बिजली बोगियों के लिए कनवर्ट होगी
  • शौचालय में कितना पानी है यह बताएगा इंडीकेटर
  • गार्ड के पास होगा गेट खोलने और बंद करने का बटन
  • हर बोगी में सूप व कॉफी बनाने के लिए मिनी किचन
  • बोगी में होंगे दो सेंट्रल टेबल, पब्लिक इंफारमेशन डिस्प्ले
  • चार्ट बनने पर टिकट वेटिंग रहने पर नहीं कटेगा कटौती शुल्क
  • चार घंटे पहले वेटिंग टिकट निरस्तीकरण पर 25 रुपये कटेंगे
  • तेजस ट्रेन में कोई भी रियायती टिकट जारी नहीं होगा
  • डायनामिक फेयर व्यस्त, त्यौहार, लीन सीजन के आधार पर
  • फरवरी, मार्च और अगस्त लीन सीजन, किराया कम होगा
  • तेजस में तत्काल/प्रीमियम तत्काल कोटा की सुविधा नहीं
  • 12 कोच की होगी तेजस ट्रेन
  • 758 सीटें होंगी पूरी ट्रेन में
  • 09 एसी चेयरकार बोगियां
  • 56 सीटें होंगी एक्जीक्यूटिव क्लास
  • 78 सीट की चेयरकार बोगी ग्रुप बुकिंग के लिए

6 अक्टूबर से IRCTC तेजस एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन सुबह 6:10 बजे लखनऊ जंक्शन से चलाएगा जो कानपुर सुबह 7:20 बजे, 11:45 बजे गाजियाबाद होते हुए दोपहर 12:25 पर नई दिल्ली पहुंचेगी. और वापसी में दोपहर 3:35 बजे नई दिल्ली से चलकर शाम 4: 09 बजे गाजियाबाद, रात 8: 35 बजे कानपुर और रात 10: 05 बजे लखनऊ जंक्शन लौटेगी.

कैटरिंग : लखनऊ से दिल्ली जाने में ये मिलेगा-

  • सुबह 6.30 बजे पैसेंजरों को चाय व कुकीज खाने को दिए जाएंगे.
  • सुबह 8 बजे पैसेंजरों को हेवी ब्रेकफास्ट मिलेगा.
  • सुबह 11 बजे पैसेंजरों को चाय-कॉफी, जूस व हल्का अल्पाहार मिलेगा.

कैटरिंग : दिल्ली से लखनऊ आने में ये मिलेगा-

  • शाम 4 बजे के आसपास हाईटी यानी शाम की चाय नाश्ते के साथ.
  • शाम 7 बजे रात का खाना

एक बात और कि चाय-कॉफी जितनी चाहे पी सकते हैं, ये मुफ्त मिलेगी, साथ में रेलनीर की एक लीटर बोतल दी जाएगी.