देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख पार, मौत का आंकड़ा 0.2, पूरी दुनियां से बेहतर स्थिति

भारत में अबतक एक लाख से ज्यादा की आबादी पर कोरोना पहुंच चुका है. 100 मरीजों से एक लाख तक पहुंचने में 64 दिन लगे हैं. लेकिन राहत की बात ये है कि भारत में मौत का आंकड़ा बेहद कम है.

corona pandemic outbreak in india compared to other countries
corona pandemic outbreak in india compared to other countries

भारत में एक लाख की आबादी पर कोरोना से 0.2 मौतें हो रही हैं, जबकि दुनिया में इतनी ही आबादी पर 4.1 मौतें हो रही है. कुल संक्रमित व्यक्तियों में भी मौत का प्रतिशत भारत में 3.1 फीसदी है, जबकि दुनिया में ये औसत दोगुने से भी ज्यादा 6.8 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक अमेरिका में एक लाख की जनसंख्या पर 26.6, ब्रिटेन में 52.1, इटली में 52.8, फ्रांस में 41.9, स्पेन में 59.2 और बेल्जियम में 79.3 लोगों की मौत हुई है.

इस वायरस से दुनियाभर में 3 लाख 11 हजार 847 मरीजों की जान गई है. भारत में अब तक कोरोना महामारी से कुल 39,174 मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी दर 38.73 फीसदी है और इसमें लगातार सुधार हो रहा है. इनमें से 58,802 सक्रिय हैं. एक लाख संक्रमित का आंकड़ा पार करने वाला 11 वां देश बनने वाला भारत टेस्टिंग के मामले में पूरी दुनिया में छठे नंबर है.

भारत अभी तक 24 लाख से अधिक टेस्ट कर चुका है. सबसे बड़ी बात ये है कि टेस्टिंग के अनुपात में पोजेटिव मरीजों की संख्या भारत में दुनिया के दूसरे देशों से काफी कम है. भारत में औसतन 25 टेस्ट करने पर एक कोरोना पोजेटिव मिल रहा है. मंगलवार को दिल्ली में 500, राजस्थान में 250, मध्यप्रदेश में 229, कर्नाटक में 149, ओडिशा में 102, बिहार में 72, आंध्र प्रदेश में 57, मरीज मिले हैं. इनके अलावा 814 संक्रमित और बढ़े हैं.

कोरोना से निपटने के लिए केंद्र के साथ सभी राज्य सरकारें बड़े स्तर पर काम कर रही हैं. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रेयान ने कहा है कि कोरोना कभी खत्म नहीं होने वाली बीमारी बन सकती है. दुनिया को इसके साथ जीना सीख लेना चाहिए. एचआईवी भी अब तक खत्म नहीं हुआ है, लेकिन हम उसके साथ जी रहे हैं.