कांग्रेस ने की 15 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा, सोनिया-राहुल की सीट भी फ़ाइनल, देखें लिस्ट
लोकसभा चुनाव नज़दीक आ गए हैं. किसी भी वक्त तारीखों का ऐलान भी हो सकता है. ऐसे में कांग्रेस ने अपने 11 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट ज़ारी कर दी है. अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. इस मामले में कांग्रेस सबसे अव्वल रही है.

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 11 और गुजरात की चार सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी. वहीं पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. कांग्रेस ने जिन 15 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उनमें से 12 सीटें अभी भाजपा के पास हैं. वहीं, दो सीटें कांग्रेस और एक सीट सपा के पास है.
कांग्रेस नहीं चाहती की पार्टी की तरफ से कोई देरी हो. प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद उनको भी अपने क्षेत्र में तैयारी करने का समय चाहिए. इसलिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणाएं शुरू कर दी है. प्रियंका गांधी को पूर्वी उप्र का महासचिव बनाये जाने पर ये कयास लगाए जा रहे थे की प्रियंका रायबरेली से चुनाव लड़ सकती हैं तो आज कांग्रेस ने इस बात पर फुलस्टाप लगा दिया है. सोनिया गांधी ही रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी.
गुजरात की 4 सीटें
सीट उम्मीदवार
अहमदाबाद प. राजू परमार
आणंद भरत सिंह सोलंकी
वडोदरा प्रशांत पटेल
छोटा उदयपुर रंजीत राठवा
उप्र की 11 सीटें
सीट उम्मीदवार
सहारनपुर इमरान मसूद
बदायूं सलीम शेरवानी
धौराहरा जितिन प्रसाद
उन्नाव अन्नु टंडन
रायबरेली सोनिया गांधी
अमेठी राहुल गांधी
फर्रुखाबाद सलमान खुर्शीद
अकबरपुर राजाराम पाल
जालौन बृजलाल खाबरी
फैजाबाद निर्मल खत्री
कुशीनगर आरपीएन सिंह