राहुल की करीबी विधायक पर किस तरह और किसने कराया जानलेवा हमला, सुनाई आपबीती, आज मिलेंगी प्रियंका
एक तरफ लोकसभा चुनाव का दंगल चल रहा है तो दूसरी तरफ अपनी जीत के लिए नेता एक दूसरे पर हमला करने पर उतारू हो गए हैं. कल मंगलवार को ऐसा ही कुछ देखने को मिला. कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के काफ़िले पर एक बड़ा हमला किया गया है.

मामला रायबरेली का है. कुछ दबंगों ने कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की गाड़ी का पीछा किया. जिससे हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मोदी स्कूल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. अदिति भी गाड़ी में मौजूद थीं. जिससे उन्हें काफी चोटें आई और उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. अदिति सिंह के समर्थकों ने आरोप लगाया है कि पहले बछरावां टोल प्लाजा के पास उनके काफ़िले पर पथराव किया गया फिर फायरिंग भी की गई. तभी हमलोग अपनी जान बचाने के लिए तेजी से वहां से निकले. हमलावरों ने भी हमलोगों का पीछा कर लिया. जिससे कई गाड़ियां अनियंत्रित होकर पलट गईं.
अदिति सिंह ने आरोप लगाते हुए अपने बयान में कहा कि वो लखनऊ से आ रही थीं तो करीब 40-50 लोगों ने उनका पीछा किया और उनपर हमला किया गया. अदिति सिंह ने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत प्रमुख अवधेश सिंह के कहने पर उनपर हमला किया गया है. अवधेश सिंह, रायबरेली में सोनिया गांधी के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिनेश प्रताप सिंह के भाई हैं.
अदिति सिंह गांधी परिवार की करीबी मानी जाती हैं, दरअसल लंबे समय तक राजनीतिक धाक जमाने वाले अखिलेश सिंह इन दिनों बीमार चल रहे हैं. उनकी राजनीतिक विरासत उनकी बेटी अदिति सिंह संभाल रही हैं. अदिति ने 2017 के विधानसभा चुनाव को रिकॉर्ड मतों से जीता और विधायक बनी हैं. इसके बाद उन्होंने नगर पालिका चुनाव में अपने चहेते को जिताने में सफल रही थीं.
अदिति पर हुए हमले पर कांग्रेस ने कड़ी निंदा जताई है. ऐसे में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनका हालचाल लेने रायबरेली जा सकती हैं.