सोनभद्र: नरसंहार पीड़ित परिजनों से मिलने वाराणसी पहुंचीं प्रियंका, डिप्टी CM ने कहा ये राजनीतिक स्टंट है

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज मंगलवार को वो सोनभद्र के नरसंहार पीडि़त लोगों से मिलने उभ्भा गांव के लिए निकलीं. वे सुबह 10 बजे करीब वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचीं. उसके बाद वे गाडी से वहाँ से निकलीं.

congress general secretary priyanka gandhi will visit ubbha village sonbhadra
congress general secretary priyanka gandhi will visit ubbha village sonbhadra

उभ्भा गांव जाने के लिए निकली प्रियंका वाड्रा कुछ दूर ही नरायनपुर के पास पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ दिखाई दी तो प्रियंका ने वहीँ अपनी गाड़ी रुकवा दी. प्रियंका की गाडी जैसे ही रुकी तो लोगों ने ज़ोरदार नारेबाजी शुरू कर दी और मुस्कुराती हुई प्रियंका भीड़ के बीच जा पहुंची. सड़क किनारे खड़ी दर्जनों महिलाएं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्हें माला भी पहनाई गई.

इस दौरान प्रियंका की सुरक्षा में लगे एसपीजी जवान लोगों को दूर करते रहे लेकिन प्रियंका ने सबसे हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए अभिवादन कर फिर वापस अपनी कार में सवार हो गईं और सोनभद्र के लिए रवाना हो गईं. बतादें कि सोमवार को प्रियंका गांधी वाड्रा के सुरक्षाकर्मियों ने वाराणसी में कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर जायजा लिया था. उधर इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है.

वहीं प्रियंका ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी भी दी है. उन्होंने लिखा कि चुनार के किले पर मुझसे मिलने आए उभ्भा गाँव के पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मैंने वादा किया था कि मैं उनके गाँव आऊँगी. आज मैं उभ्भा गाँव के बहनों-भाइयों और बच्चों से मिलने, उनका हालचाल सुनने-देखने, उनका संघर्ष साझा करने सोनभद्र जा रही हूँ. बतादें कि प्रियंका यहां दूसरी बार आ रही हैं. इससे पहले भी उन्होंने 19 जुलाई को पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी और 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी थी.

यूपी के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रियंका के दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रियंका गांधी वाड्रा को पछतावे की भावना के साथ सोनभद्र का दौरा करना चाहिए, क्योंकि ये घटना एक तरह से सत्तारूढ़ कांग्रेस नेताओं द्वारा किए गए भूमि अधिग्रहण से जुड़ी है, लेकिन मुझे लगता है कि वो मीडिया ट्रायल का हिस्सा बन रही हैं. उनका ये दौरा राजनीतिक स्टंट है.