CM योगी ने अम्बेडकरनगर को दी 2 अरब की सौगात, इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अंबेडकरनगर पहुंचे हैं. यहाँ जलालपुर में पहुंचकर उन्होंने एक अरब 73 करोड़ की कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया है. और सवा 9 करोड़ की लागत वाली 17 सड़कों का शिलान्यास किया है.

cm yogi to visit ambedkarnagar and says we will give home to everyone till 2022
cm yogi to visit ambedkarnagar and says we will give home to everyone till 2022

इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. समारोह में विभिन्न योजनाओं के 50 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री ने खुद सौंपा. आयोजन में कुल पांच हजार लाभार्थी मौजूद रहे जिन्हें सम्बंधित योजना का प्रमाण पत्र अधिकारियों ने सौंपा.

लोकार्पण जो मुख्यमंत्री ने किया-
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी, टांडा, भीटी, भियांव और जलालपुर में 30 बेड की क्षमता का मैटरनिटी विंग भवन
  • टांडा में बनकर तैयार 100 छात्राओं की क्षमता वाले छात्रावास
  • भीटी में आवासीय तहसील भवन
  • मॉडल स्कूल जॉफरगंज
  • मॉडल स्कूल पहितीपुर
  • 200 शैय्या बाल और महिला चिकित्सालय टांडा
  • जिला कारगार
  • जिला पुस्तकालय
  • पीएचसी नेवादा, रसूलपुर, सम्मनपुर, राजकीय इंटर कॉलेज टांडा
  • आईएचएसडीपी किछौछा
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में बने रोगी आश्रय स्थल
  • इंजीनियरिंग कॉलेज में 150 बेड का ब्वॉयज हॉस्टल
  • इंजीनियरिंग कॉलेज में जिमनेजियम
  • कहरा सुलेमपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. अपने परिजनों का बैंक बैलेंस बढ़ाया है. आम जनता का हक छीनने वाले जेल जाएंगे और उनकी संपत्ति भी जब्त होगी. 2022 तक सभी परिवार के पास अपना सर ढकने के लिए छत मिलेगी. सब बीजेपी ही कर रही है तो वोट भी बीजेपी को मिलना चाहिए. सपा और बसपा की सरकार नौकरियों के नाम पर मोल भाव करती थी. हमारी सरकार ईमानदारी से सबको नौकरी दे रही है, जो योग्य है नौकरी उसका इंतजार कर रही है.

ढाई वर्ष के यूपी में हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ, क्योकि दंगा करने वाला जानता है कि उसका क्या हश्र होगा. बतादें कि सीएम योगी इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों और कोर ग्रुप की बैठक करेंगे.