सीएम योगी ने किया ‘7 नए मेडिकल कॉलेज’ का उद्घाटन, कर दी ये बड़ी घोषणा

लखनऊ स्थित साइंटिफिककंवेंशन सेंटर में इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रामा एंड एक्यूट केयर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन कर दिया है. इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रामा एंड एक्यूट केयर (आइएसटीएसी) का तीन दिवसीय कार्यक्रम है.

cm yogi inaugrate seven new medical colleges in uttar pradesh
cm yogi inaugrate seven new medical colleges in uttar pradesh

‘नौवीं राष्ट्रीय संगोष्ठी’ कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि 2016 तक जिला अस्पताल में इंसेफेलाइटिस के उपचार के साधन नहीं थे. हमने दो वर्ष में इसे 35 फीसद तक कम किया है. मौत के आंकड़े 65 प्रतिशत कम हुए हैं, जो न्यूनतम है. पहले इंसेफेलाइटिसके लिए लड़ा, अब सड़क हादसे चुनौती हैं. इसके लिए कार्ययोजना बनाई है. अब हादसे रोकने के लिए यह काम करना होगा.

उन्होंने कहा कि हम आपदा से निपटने के लिए काम कर रहे हैं. एसडीआरएफ को केजीएमयू में ट्रेनिंग कराया जा रहा है. 108, 102 डायल 100 के सभी को रिस्पांस टाइम को कम कर रहे हैं. इसे इटीग्रेट करके 10 मिनट पर ले आ रहे हैं.

वहीं इसके बाद सीएम योगी ने बहराइच पहुंचकर सात नए मेडिकल कॉलेज का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन कर दिया है. सीएम योगी घोषणा करते हुए कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर लखनऊ में मेडिकल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी. बलरामपुर में केजीएमयू के माध्यम से सेटेलाइट सेंटर की भी स्थापना की जाएगी.

सीएम योगी ने बहराइच हॉस्पिटल का नाम बालार्क ऋषि के नाम पर और मेडिकल कॉलेज का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम से रखे जाने की भी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने का भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. इस दौरान सीएम योगी के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, डिप्टी सीएम स्वामी प्रसाद मौर्य, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, प्रमुख सचिव रजनीश दूबे और महानिदेशक केके गुप्ता मौजूद रहे.

ये मेडिकल कॉलेज अयोध्‍या, शाहजहांपुर, बस्‍ती, बहराइच, फिरोजाबाद, बदायूं और गौतमबुद्धनगर में खुलेंगे. बतादें कि सीएम योगी यहाँ एमबीबीएस छात्रों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद वो बलहा विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर में उपचुनाव को लेकर जनसभा करेंगे. इसकी तैयारी शुरू हो गई है.