‘अनाथ गाय’ पालने वाले को हर महीने ‘900 रूपए’ देगी योगी सरकार, जितनी गाय उतना पैसा, पढ़ें योजना
सीएम योगी ने गौ वंश को लेकर एक और बयान दे दिया है. निराश्रित गोवंश को पालने वालों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 900 रुपए प्रति माह देने का ऐलान कर दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कह दिया है कि निराश्रित गोवंश को पालने वालों को प्रदेश सरकार चारे के लिए प्रति गोवंश 900 रुपए प्रति माह की धनराशि उपलब्ध कराएगी. ऐसे में जो पशुपालक इस योजना का लाभ लेना चाहें, वे इसमें भाग ले सकते हैं. सीएम योगी ने ये घोषणा मंगलवार को पूर्वांचल और बुंदेलखंड विकास बोर्ड की बैठकों में की है.
उन्होंने साफ़ कहा है कि इस योजना का लाभ पूर्वांचल और बुंदेलखंड सहित प्रदेश के सभी किसानों को मिलेगा. इस योजना पर काम किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के विकास के लिए एक ठोस मॉडल बने और एक मॉडल में कृषि, पर्यटन, शिक्षा पर फोकस, चिकित्सा, स्वास्थ्य, निर्यात पर ज्यादा फोकस किया जाए.
विकास के मॉडल में रोजगार हो. पूर्वान्चल के विकास में सुझाव देने के लिए एक परामर्शी संस्था में बोर्ड का गठन किया गया है. सीएम ने उच्चाधिकारियों और बोर्ड के उपाध्यक्षों, सदस्यों को सख़्त आदेश दिए हैं कि प्रोटोकॉल के तहत सभी को तीन दिन के अन्दर सुविधाएं मिले. और शिक्षाविदों के साथ बैठकर शिक्षा का भी स्तर सुधारें. बोर्ड के सभी सदस्य विकास के लिए काम करें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड के दुरुपयोग की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, अन्यथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार का मानना है कि प्रति गोवंश एक सुनिश्चित राशि मिलने से किसान अनुपयोगी गोवंश को छुटटा छोड़ने से बचेंगे और उनकी बेहतर देखभाल भी कर सकेंगे. वहीं सीएम योगी ने ये भी कहा कि लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से दो साल में 78 हजार मरीजों की जान बचाई गई है.