सोनभद्र में पीड़ित परिवारों से मिले CM योगी, दिया 50-50 हजार रुपये का चेक

सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद राजनीति गरमाई हुई है. जिले में दिग्गज नेताओं के जाने की होड़ मची है. कल ही प्रियंका गाँधी पीड़ित परिवारों से मिलकर गई हैं. और आज रविवार को सीएम योगी सोनभद्र दौरे पर निकले हैं.

cm yogi adityanath visit sonbhadra meet victims family members
cm yogi adityanath visit sonbhadra meet victims family members

मुख्यमंत्री योगी रविवार सुबह साढ़े 11 बजे सोनभद्र के म्योरपुर पहुंचे, फिर म्योरपुर हैलीपैड से दूसरे हैलीकॉप्टर से घोरावल के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पांडेय और डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद रहे. फिर करीब 12 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ उभ्भा गांव के कार्यक्रम स्थल प्राथमिक विद्यालय पहुंचे थे और 12 बजकर 21 मिनट पर पीड़ितों के परिजनों से मिले. उन्होंने मृतक सुखवंती की आश्रित पूनम को चेक दिया.

सीएम योगी ने नरसंहार के पीडि़तों से मिलकर उनका दुख-दर्द जाना और सांत्‍वना दी. सीएम योगी ने पीड़ित परिजनों से कहा कि भरोसा रखिए घटना के दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलेगी. आप सभी को सभी आवश्‍यक सुविधाएं सरकार मुहैया कराएगी. आपको कोई दिक्कत अब नहीं होगी, इसीलिए मैं यहां आप सभी लोगों के बीच आया हूं. इस दौरान घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये का चेक भी सीएम ने सौंपा.

वहीं इससे पहले सीएम योगी के आने की खबर मिलते ही सपा कार्यकर्ता उन्हें काला झंडा दिखाने की तैयारी में जुट गए थे. इसकी जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और राबर्ट्सगंज में पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. तभी पूर्व विधायक और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सपा कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए. लेकिन पुलिस उन्हें भी वहां से उठा लिया.

इसके साथ ही उभ्भा गांव में सीएम योगी के आने की खबर सुनकर अधिकारियों के पसीने छूट गए. पूरी रात तैयारी चलती रही गांव की सड़कों को दुरुस्त करने के साथ ही बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर लगाने, साफ-सफाई के साथ ही और कामों को दुरुस्त करने में कर्मचारी सुबह तक लगे रहे. इसके साथ ही गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई.