CM योगी ने बदले कई प्रभारी मंत्री, आज गोरखपुर में 9 करोड़ के ‘लाइट एंड साउंड शो’ का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जा रहे हैं. वहां वे रामगढ़ताल में लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण करेंगे. जिसमें दिव्य और भव्य गोरखपुर का दर्शन होगा.

सीएम योगी शाम 3:50 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे और शाम 7:15 बजे से 7:45 बजे तक वे रामगढ़ताल में लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण करेंगे. 9 करोड़ की लागत से तैयार किए गए लाइट एंड साउंड शो में दिव्य और भव्य गोरखपुर का दर्शन होगा. उसके बाद गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे फिर उसके बाद शनिवार को वे सुबह 11:30 से एक बजे तक दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे. उसके बाद करीब 2:30 बजे सीएम योगी सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हो जाएंगे.
वहीँ दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के बंटवारे के बाद अब जिलों के प्रभारी मंत्रियों के दायित्व में भी फेरबदल कर डाला है.
- आजम खां की सीट रामपुर पर फतह के लिए ब्रजेश पाठक को लगाया गया है.
- सिद्धार्थनाथ सिंह का विभाग बदलने के साथ ही अब उन्हें वेस्ट यूपी से अलग कर दिया गया है.
- वेस्ट यूपी में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को खास तवज्जो दी गई है.
- श्रीकांत शर्मा को मेरठ और बरेली का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
- श्रीकांत अबतक बिजनौर के प्रभारी मंत्री थे. बिजनौर में कपिलदेव अग्रवाल को भेजा गया है.
- पहली बार मंत्री बने कपिल देव को शाहजहांपुर का दायित्व भी दिया गया है.
- हापुड़ में सत्यदेव पचौरी के हटने के बाद संदीप सिंह को प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
- एसपीएस बघेल के सांसद बनने पर डाक्टर धर्म सिंह सैनी को बागपत का नया प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
- मुजफ्फरनगर से सतीश महाना को हटाकर खेल मंत्री चेतन चौहान को प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
- शामली से अनुपमा जायसवाल की जगह अजीत सिंह पाल को प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
- अमरोहा में विजय कश्यप प्रभारी मंत्री होंगे. इससे पहले अमरोहा में ओमप्रकाश राजभर प्रभारी मंत्री थे. मगर मंत्रिमंडल से हटने के बाद ये पद खाली था.