गोरखपुर में सीएम योगी ने बच्चों के साथ मनाई जन्माष्टमी, देखें ज़बरदस्त तस्वीरें-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी के मौके पर कल शुक्रवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मौजूद रहे. यहां पर उन्होंने छोटे छोटे बच्चों के साथ जन्माष्टमी मनाया और उन्हें पुरुष्कार बांटे.

cm yogi adityanath celebrates janamashtami gorakhnath temple
Photo:- Twitter @CMOfficeUP

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर आज भी घरों, मंदिरों से लेकर बाजारों तक रौनक बनी हुई है. दरअसल इस बार अष्टमी और रोहिणी नक्षत्र की चर्चा के बीच कान्हा शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन जन्मेंगे. वहीं मथुरा में कृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व पर 23 से 25 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे. बतादें कि ये कार्यक्रम सीएम योगी सरकार करवा रही है.

Photo:- Twitter @CMOfficeUP

शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी ने कृष्ण बने बच्चों के साथ सेल्फी ली और बच्चे भी उन्हें देख खूब खुश नज़र आ रहे थे. जन्माष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए किसी को मना भी नहीं किया गया. सीएम योगी भी नन्हें मुन्ने बच्चों को देख कर उन्हीं में मगन हो गए. कृष्ण जी बने बच्चे भी बहुत प्यारे और नटखट लग रहे थे. उनको देखकर ऐसा लग रहा था जैसे बच्चों के रूप में साक्षात कृष्ण जी ही मौजूद हों.

Photo:- Twitter @CMOfficeUP

इस दौरान सीएम योगी ने बच्चों को गिफ्ट भी बांटें. उन्होंने बच्चों को गुड़िया और सार्टिफिकेट दिए. गुड़िया पाकर तो बच्चे इतना खुश हो गए की उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था. मंदिर में बहुत सारे बच्चे आए हुए थे. जिनमें कोई कृष्ण बना था तो कोई राधा बनी थीं. सीएम योगी ने सबने साथ में फोटो भी खींचवाए. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को अपनी गोद में भी उठाया और उनसे खेलाते नजर आए.

Photo:- Twitter @CMOfficeUP

मंदिर में सीएम योगी के होने से वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. सभी अपने अपने बच्चों को राधा और कृष्ण बना कर मंदिर लेकर आये थे. सीएम योगी ने रात 12 बजे श्री गोरखनाथ मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की पूजा अर्चना की. उसके बाद कृष्ण को झूले में बिठाकर उन्हें श्रद्धा भाव से झूला झुलाया.

Photo:- Twitter @CMOfficeUP

बतादें कि हिन्‍दू मान्‍यताओं के अनुसार सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्‍णु के 8वें अवतार श्रीकृष्‍ण के जन्‍मोत्सव को जन्‍माष्‍टमी के रूप में मनाया जाता है. मान्यता के अनुसार, श्रीकृष्ण की पूजा करने से संतान प्राप्ति, आयु तथा समृद्धि की प्राप्ति होती है.

Photo:- Twitter @CMOfficeUP