बड़ा फैसला: CM योगी करेंगे 901 पदों पर पुलिस भर्ती, बनेंगे 21 नए थाने और 12 चैकियां, देखें पूरी लिस्ट:-

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत और अपराधियों को ढूंढ ढूंढ कर पकड़ कर मारने और जेल में बंद करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब पूरा मन बना लिया है. अब छोटे से छोटे चोर को भी डरना होगा.

cm yogi adityanath approves 21 new police station and 901 police vacancies

इसके लिए यूपी के 16 जनपदों में 21 नए थाने और 11 जनपदों में 12 पुलिस चैकियां खोलने के लिए गृह विभाग से भी मंजूरी मिल गई है. और विभाग के इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुहर भी लगा दी है. इतना ही नहीं गृह विभाग ने नए थाने और चौकियां खोलने के साथ ही यूपी में 901 पुलिस कर्मियों के भर्ती के लिए भी मंजूरी दे दी है.

अब प्रदेश की हर चौकियां और थाने 24 घंटे एक्टिव रहेंगे. सीएम योगी पुलिस के आला अधिकारियों को कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि महिलाओं बच्चियों के साथ कोई भी अपराध बर्दास्त नहीं किया जायेगा. रोमियो स्क्वॉयड से भी सीएम योगी ने कहा था कि अगर अपराध पर नियंत्रण नहीं हुआ तो आप लोग कार्यवाही के लिए तैयार रहिये.

सीएम योगी अब एक्टिव लोगों को ही इस मिशन में लगा रहे हैं. और 50 के ऊपर हो चुके पुलिस अधिकारियों की छटनी भी शुरू हो चुकी है. वे आदेश दे चुके हैं कि जितने भी 50 की उम्र के ऊपर हैं और जो अधिकारी भ्रष्ट हैं उनकी लिस्ट बनाई जाये. सभी को पद से रिटायर किया जायेगा. इससे ये तो साफ़ है की सीएम योगी अपराध और भ्रष्टाचार रोकने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

नये थानों की लिस्ट-

  • गाजियाबाद: कौशाम्बी और टीलामोड़
  • गौतमबुद्धनगर: थाना फेस-1 और थाना सेक्टर-142
  • खीरी: थाना पढुआ और मॉडर्न महिला थाना
  • बलरामपुर: थाना गैडास बुजुर्ग और मॉडर्न थाना उतरौला
  • जनपद कौशाम्बी: थाना कड़ाधाम
  • श्रावस्ती: मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती
  • वाराणसी: थाना सिन्धौरा
  • बुलंदशहर: थाना चोला
  • अलीगढ़: थाना महुआखेड़ा और थाना रोरावर
  • फिरोजाबाद: मॉर्डन थाना रजावली
  • प्रतापगढ़: लीलापुर मॉर्डन पुलिस थाना
  • कानपुर देहात: थाना झींझक
  • कानपुर नगर: थाना साढ़
  • चित्रकूट: थाना भरतकूप
  • संतकबीरनगर: बेलहरकला
  • अमरोहा: थाना रहरा

नई पुलिस चौकियों की लिस्ट-

  • अमीनगर सराय (बागपत)
  • विश्वनाथगंज (प्रतापगढ़)
  • मछली गांव बाजार, मनकापुर (गोंडा)
  • झुप्पा, जेवर (गौतमबुद्धनगर)
  • गवां, गुन्नौर (संभल)
  • मडायना, फतेहाबाद (आगरा)
  • एत्मादपुर (आगरा)
  • सैंदर, कुर्सी (बाराबंकी)
  • अमृतपुर (फर्रूखाबाद)
  • मथुरा (बलरामपुर)
  • काबिलपुरा (जालौन)
  • टंगुनिया सोनडीह (बलिया)