CM योगी ने लेखपालों को बांटे लैपटॉप, कहा- काम करने में आसानी और तेजी आएगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को लोकभवन में लेखपालों को लैपटॉप वितरण का शुभारंभ किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब इससे काम का निपटारा करने में आसानी होगी.

chief minister yogi adityanath distributed laptops 21 lekhapal in lucknow
chief minister yogi adityanath distributed laptops 21 lekhapal in lucknow

दरअसल आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन होने की वजह से लेखपालों के लिए लैपटॉप जरूरी हो गया है. और काफी समय से लेखपालों को लैपटॉप दिए जाने की मांग भी सरकार से की जा रही थी. इसलिए आज सीएम योगी ने लोकभवन में प्रतीकात्मक रूप से लखनऊ जिले के 21 लेखपालों को लैपटॉप बांटे हैं. इस कदम से लेखपाल अब फील्ड पर रहकर भी अपनी रिपोर्ट भेजने में सक्षम होंगे और सरकारी कामों के निपटारे में तेजी आ सकेगी.

सीएम योगी ने कहा कि राजस्व से जुड़े मामलों का समय से निपटारा न होने से कानून व्यवस्था बिगड़ती है. तकनीक के प्रयोग से शासन व्यवस्था में सुधार आता है. अभी भी मतदाता सूची के 25 से 30 फीसदी मतदाता फर्जी हैं. वास्तविक मतदाताओं के नाम सूची में नहीं चढ़ पाते है. लेखपालों को इस पर ध्यान देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लेखपालों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करना चाहती है. सरकार चाहती है कि गांवों में जन्म, मृत्यु या इसी तरह की अन्य सभी सुविधाएं ऑनलाइन होने के साथ ही लेखपालों को काम में असानी हो. इसके लिए लेखपालों को लैपटॉप दिए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शांति और कानून-व्यवस्था को लेकर भी एक्शन में हैं. उन्होंने सख़्त निर्देश दिए हैं कि शांति और कानून-व्यवस्था से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा. जिलों में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक कानून और शांति व्यवस्था के लिए सीधे जिम्मेदार होंगे. अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों सहित वरिष्ठ अधिकारी 20 जून तक जिलों में निरीक्षण करेंगे, जिला अस्पतालों और तहसीलों में जाएंगे, गांवों में जाकर भौतिक सत्यापन करेंगे और 20 जून को ही रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी.