योगी कैबिनेट ने दी इन 6 प्रस्तावों को मंजूरी, 50 एकड़ में बनेगा अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय, देखें-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में 6 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. मुरादाबाद जिले के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है.

chief minister yogi adityanath cabinet meeting approves six decision
chief minister yogi adityanath cabinet meeting approves six decision
  • प्रस्ताव के मुताबिक अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय को जमीन स्थानांतरित किए जाने को मंजूरी मिल गई है. अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिए 20 एकड़ भूमि स्वास्थ्य विभाग, 15-15 एकड़ चिकित्सा शिक्षा विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण उपलब्ध कराएगा. विश्वविद्यालय चक गंजरिया फॉर्म के पास 50 एकड़ रकबे में बनेगा.
  • सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक को पदावनत (डिमोट) करने का निर्णय लिया गया है
  • विभिन्न विभागों के निगमों और परिषदों में नियुक्त गैर सरकारी गैर राजनीतिक उपाध्यक्षों को प्रति माह बतौर भत्ता 10 हजार रुपए देने का निर्णय
  • मुरादाबाद जिले के कांठ तहसील में बस स्टैंड के निर्माण के लिए भूमि स्थानांतरित किये जाने को मंजूरी मिल गई है. एक साल में 3.30 करोड़ रुपए की लागत से करीब 1200 वर्ग मीटर में इसका निर्माण कराया जाएगा.
  • कैबिनेट ने विधानसभा और विधान परिषद के सत्रावसान को भी मंजूरी दी है.
  • सैयद अमजद हुसैन, सयुंक्त सूचना निदेशक के खिलाफ सात बिंदुओं पर जांच हुई थी, वे दोषी पाए गए थे, लेकिन लोक सेवा आयोग से सहमति नहीं मिली थी. इस संस्तुति को केबिनेट ने नहीं माना और कार्रवाई की अनुमति दी गई है. अब उनको 7600 रुपये ग्रेड पे की बजाय 5400 ग्रेड पे पर भेज दिया गया है.
  • पांचवें वित्त आयोग की रिपोर्ट की समीक्षा के लिए समिति के सदस्यों के नाम में परिवर्तन किया गया है. अब सुरेश खन्ना होंगे अध्यक्ष, आशुतोष टंडन, भूपेंद्र सिंह और मोती सिंह सदस्य बनाये गए.

वहीं योगी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल भी सोमवार आधी रात के बाद ही किया है. सीएम योगी ने अपने कार्यालय में सचिव स्तर के अधिकारियों के रिक्त दोनों पदों पर तैनाती के साथ 20 आईएएस और चार पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. जिसमें लखनऊ के मंडलायुक्त अनिल गर्ग भी हटा दिए गए हैं. उनके स्थान पर मुकेम कुमार मेश्राम को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है.