धोनी की चेन्नई ने जीता IPL 2019 का ‘पहला मुक़ाबला’, विराट सेना को ‘7 विकेट’ से हराया-
आईपीएल के 12वें सीजन के पहले मैच में ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी जीत का आगाज़ कर विराट टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया है. सबसे बड़ी बात की ये मैच चेन्नई अपने ही घर एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेल रही थी.

महेंद्र सिंह धोनी की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और अपने पहले खिताब के लिए तरस रही विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैदान में उतरी. और बैंगलोर को पहले बैटिंग करने का मौका मिला मगर विराट की सेना मैदान में ढीली पड़ गई और पूरी टीम 70 रन बना कर ही आल आउट हो गए. और ये 70 रन भी पार्थिव पटेल की अच्छी परफॉर्मेंस से ही बन पाए. पूरी टीम में पार्थिव ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 71 रन का लक्ष्य दिया.
- विराट कोहली 6
- पार्थिव पटेल 29
- मोईन अली 9
- एबी डिविलियर्स 9
- शिवम दुबे 2
- कॉलिन डी ग्रैंडहोम 4
- नवदीप सैनी 2
- युजवेंद्र चहल 4
- उमेश यादव 1
- शिमरॉन हेटमायर 0
चेन्नई की जीत के लिए हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए. रविंद्र जडेजा ने दो और ड्वेन ब्रावो को एक विकेट मिला. बैंगलोर के दिए लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी चेन्नई ने 14 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से ओपनिंग मुकाबला अपने नाम कर लिया.
- अंबाती रायडू 28
- सुरेश रैना 19
- केदार जाधव 13
- रविंद्र जडेजा 6
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) , सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रविंद्र जडेजा, ध्रुव शौरी, चैतन्य विश्नोई, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सेंटनेर, शार्दुल ठाकुर, मोहित शर्मा, केएम आसिफ, डेविड विले, दीपक चहार, एन जगदीशन.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दुबे, नाथन कोल्टर नाइल, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिच क्लासेन, मोईन अली, कॉलिन डी ग्रांडहोमे, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पी, गुरकीरत सिंह, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह.