केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ‘अनंत कुमार’ का निधन, पीएम मोदी ने कहा, ‘असाधारण नेता थे’
Ulta Chasma Uc : आज प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा है और दूसरी तरफ एक बुरी खबर सामने आ गई है. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे. कुमार के निधन के बाद कर्नाटक में तीन दिनों का शोक घोषित किया गया है. 59 साल के अनंत कुमार का पहले लंदन और न्यूयॉर्क में इलाज चला और 20 अक्टूबर को ही उन्हें बेंगलुरू लाकर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. कुमार ने बेंगलुरु में अपने आवास पर अंतिम सांस ली.

Ananth Kumar Ji was an able administrator, who handled many ministerial portfolios and was a great asset to the BJP organisation. He worked hard to strengthen the Party in Karnataka, particularly in Bengaluru and surrounding areas. He was always accessible to his constituents.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2018
पीएम मोदी सोमवार को कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए बंगलूरु रवाना होंगे. वहां मोदी कुमार के परिवार से मुलाकात करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी दुःख जताते हुए लिखा कि मेरे सहकर्मी और दोस्त अनंत कुमार के निधन के बारे में सुनकर मुझे काफी दुख हुआ. वह शानदार नेता थे, जिन्होंने युवा के रूप में राजनीति में कदम रखा और अब तक अत्यंत परिश्रम और करुणा के साथ लोगों की सेवा में लगे थे. उन्हें हमेशा उनके अच्छे कामों के लिए याद किया जाएगा. वे असाधारण नेता थे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ. उनका जाना देश और खासकर कर्नाटक के लोगों के लिए बड़ा झटका है. उनके परिवार, सहकर्मी और उनसे जुड़े लोगों के साथ मेरी संवेदना है.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्र सरकार के उर्वरक एवं रसायन तथा संसदीय कार्य मंत्री आदरणीय श्री अनंत कुमार जी के निधन की दु:खद सूचना प्राप्त हुई। श्री अनंत कुमार जी एक लोकप्रिय नेता थे। उनका जनता से गहरा जुड़ाव था।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 12, 2018
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यह एक हैरान करने वाली घटना है. यह सरकार और पार्टी दोनों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. अनंत कुमार जी को उनके बेहतर काम के लिए याद किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्र सरकार के उर्वरक एवं रसायन तथा संसदीय कार्य मंत्री आदरणीय श्री अनंत कुमार जी के निधन की दु:खद सूचना प्राप्त हुई. श्री अनंत कुमार जी एक लोकप्रिय नेता थे. उनका जनता से गहरा जुड़ाव था. मैं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देता हूँ.
I’m sorry to hear about the passing of Union Minister, Shri Ananth Kumar ji, in Bengaluru, earlier this morning. My condolences to his family & friends. May his soul rest in peace. Om Shanti.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 12, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अनंत कुमार के निधन पर दुख जताते हुए ट्विटर पर लिखा कि आज सुबह केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार जी के बेंगलुरू में निधन के बारे में जानकर दुख हुआ है. उनके परिवार और मित्रों को मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि अपने सीनियर साथी और दोस्त अनंत कुमार के ऐसे जाने से हैरान और दुखी हूं. लोगों के कल्याण के लिए उनका जुनून और लगन सराहनीय थी. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदना है.
Web Title : central minister ananth kumar passes away
HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.