PM मोदी ने बनाई आठ नई ‘कैबिनेट समितियां’, ‘बेरोज़गारी’ सबसे अहम, देखें सभी मुद्दे
मोदी सरकार पूरी तरह एक्शन मोड पर है. बुधवार को कई मुद्दों पर सुरक्षा से संबंधी प्रमुख समिति का गठन किया गया है. और सबसे बड़ी बात की इन सभी समितियों के मुखिया खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे.

मोदी सरकार की इस बैठक में आठ मुद्दों आवास, आर्थिक, संसदीय, विदेशी, निवेश, विकास, बेरोजगारी, राजनीतिक मामलों को ध्यान में रखते हुए अलग अलग समितियां बनाई हैं. सभी के मुखिया पीएम मोदी रहेंगे तो वहीं हर समिति में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल रहेंगे. मोदी सरकार इन पांच सालों में काफी कुछ बदलना चाह रही है. ताकि 2024 के चुनाव में ज्यादा मेहनत न करनी पड़े.
विदेशी मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों की समिति में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे जबकि शाह इसके सदस्य होंगे.
आवास को लेकर बनाई गई मंत्रिमंडलीय समिति में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, सीतारमण और रेल-वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल शामिल हैं. अमित शाह इसकी अध्यक्षता करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय से राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और आवासन-शहरी कार्य मंत्री और नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी इस आवास समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे.
आर्थिक मामलों पर बनी समिति में राजनाथ सिंह, शाह, गडकरी, रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल शामिल हैं. साथ ही एस जयशंकर, गोयल और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इस समिति में शामिल होंगे. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे.
संसदीय मामलों पर बनी समिति में सीतारमण, उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान, तोमर, प्रसाद, सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत, पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी शामिल हैं. इस समिति की अध्यक्षता शाह करेंगे. संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन इसके विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.
राजनीतिक मामलों पर बनाई गई समिति में शाह, गडकरी, सीतारमण, गोयल, पासवान, तोमर, प्रसाद, हरसिमरत कौर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, भारी उद्योग मंत्री अरविंद सावंत और जोशी शामिल हैं. इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे