CRPF, BSF, CISF अन्य अर्द्धसैनिक बलों में 76,578 पदों पर निकली बंपर भर्तियां

बेरोज़गार लोग अब तैयार हो जाएं. अब उनको भी नौकरी का अवसर मिलने वाला है. सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ समेत अन्य अर्द्धसैनिक बलों में बंपर वैकेंसी निकलीं हैं. इन सभी विभागों में 76 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएँगी.

center launches recruitment 2019 in paramilitary forces
center launches recruitment 2019 in paramilitary forces

इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई जाएँगी. और ये लिखित परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक हो सकती हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 76,578 रिक्तियां भरने के लिए एक बड़ा भर्ती अभियान शुरू किया है.

गृह मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि इन नौकरियों में से 54,953 पद कांस्टेबल कैडर के हैं, जिनके लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के जरिए भर्ती होगी. सीएपीएफ में विभिन्न विभागों में 76,578 रिक्तियां हैं. इसमें महिलाओं के लिए 7,646 पद हैं.

इन पदों पर होंगी भर्तियां-
  1. कांस्टेबल के 54, 953 पद.
  2. सीआरपीएफ के लिए 21,566 पद.
  3. बीएसएफ के लिए 16,984 पद.
  4. एसएसबी के लिए 8,546 पद.
  5. आईटीबीपी के लिए 4,126 पद.
  6. असम राइफल्स के लिए 3,076 पद.
  7. सीएपीएफ में उप निरीक्षक के लिए 1,073 पद, जिनमें 38 पद महिलाओं के लिए हैं.
  8. बीएसएफ में उप निरीक्षक के लिए 508 पद हैं.
  9. सीआरपीएफ में उप निरीक्षक के लिए 274 पद.
  10. एसएसबी में उप निरीक्षक के लिए 206 पद.
  11. आईटीबीपी में उप निरीक्षक के लिए 85 पद.
  12. सहायक कमांडेंट के 466 पद.
  13. इसके अलावा, पदोन्नति पदों और चिकित्सा, पारामेडिकल, संचार तथा इंजीनियरिंग आदि जैसे पदों के लिए 2,086 नौकरियां हैं.
इस आधार पर होंगी भर्तियां-

इन पदों पर भर्ती के लिए एसएससी इसी महीने कंप्यूटर आधारित परीक्षा भी लेगा. इसके लिए सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन ज़ारी करेगी. एसएससी इन पदों पर फरवरी-मार्च में लिखित परीक्षा करवाकर सीधे भर्ती करेगा. सहायक कमांडेंट के पदों पर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के जरिए भर्ती की जाएगी.

इन सभी पदों पर भर्ती के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसके लिए सरकार जल्द ही विज्ञापन ज़ारी करेगी. अब लोगों के सपने जल्द ही पूरे हो जायेंगे.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..