लालकिले की प्राचीर से PM मोदी ने की बड़ी घोषणा, इन मुद्दों पर देश से की अपील, देखें-

आज भारत अपना 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने 6वीं बार लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया है. पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल का ये पहला भाषण दिया है. और आज ही उन्होंने कई बड़े ऐलान भी कर दिए हैं.

celebrating 73rd independence day prime minister modi arrives in lalqila
celebrating 73rd independence day prime minister modi arrives in lalqila

सबसे पहले राजघाट पर महात्मा गांधी को पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी, उसके बाद लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने पॉलीथीन-प्लास्टिक, डिजिटल पेमेंट, अर्थव्यवस्था, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ की नियुक्ति, आतंकवाद, पाकिस्तान, आर्टिकल 370, तीन तलाक, भ्रष्टाचार, बढ़ती जनसंख्या, जल संरक्षण, वन नेशन, वन इलेक्शन, ईमानदारी, जैसे मुद्दों पर देश को संबोधित किया और कई मुहिम भी छेड़ी.

तीन तलाक: पीएम मोदी ने कहा, ‘देश की मुस्लिम बेटियां डरी हुई थीं. भले ही वो तीन तलाक की शिकार नहीं हुई हों, लेकिन उनके मन में डर रहता था. मगर अब मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति मिल चुकी है.’ मोदी ने कहा कि अगर देश में दहेज, भ्रूण हत्या, सती प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ कानून बना सकते हैं तो तीन तलाक के खिलाफ क्यों नहीं.

नई सरकार के 10 हफ्ते: पीएम मोदी बोले की अभी मेरे दूसरे कार्यकाल के 10 हफ़्ते भी नहीं हुए हैं और इतने कम समय में अनुच्छेद 370, 35ए को हटाना सरदार पटेल के सपनों को साकार करने में एक कदम है. हमारी सरकार ने रोजाना एक कानून को खत्म किया है, ताकि लोगों पर से बोझ कम हो सके, पिछले 10 हफ्तों में 60 कानूनों को खत्म किया जा चुका है. इसी के साथ एक देश एक संविधान का सपना साकार हुआ है. व्यवस्था चलाने वालों के दिल और दिमाग में बदलाव जरूरी है. 2019 का लोकसभा चुनाव जनता ने लड़ा है.

जल संरक्षण: सरकार आने वाले दिनों में साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये पानी की समस्या के लिए खर्च करेगी, जिसमें जल संचय, वर्षा के पानी को रोकना, वेस्ट वाटर का इस्तेमाल, कम पानी में खेती के बारे में लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जाएगी. अभी भी 50 फीसदी लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं है. लोगों को पीने के पानी के लिए कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

जनसंख्या नियंत्रण: हमें छोटा परिवार रखने वालों से सीख लेने की जरुरत है, छोटे परिवार से खुद के साथ देश का भी भला होता है, देश में एक जागरूक वर्ग है जो छोटे परिवार को रखकर देशभक्ति को अभिव्यक्त करते हैं. हमें इस विषय को लेकर आने वाली पीढ़ी के लिए सोचना होगा.

सेना की मजबूती: तीनों सेनाओं में बेहतर तालमेल के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद बनाया जाएगा, इससे हमारी सेना मजबूत होगी, आजाद भारत के इतिहास में ये पहली बार होगा. बतादें कि 1999 में कारगिल युद्ध के बाद चीफ ऑफ डिफेंस के पद की मांग उठी थी. लेकिन आगे इसपर कोई सुनवाई नहीं हो सकी थी. जिसका ऐलान 20 साल बाद अब नरेंद्र मोदी ने किया है.

चीफ ऑफ डिफेंस शुरू होने के बाद युद्ध के समय तीनों सेनाओं के बीच समन्वय स्थापित हो पायेगा. युद्ध के समय सिंगल प्वॉइंट आदेश जारी किया जा सकेगा, इसका मतलब है कि तीनों सेनाओं को एक ही जगह से आदेश जारी किया जा सकेगा. जिससे सेना की रणनीति पहले से अधिक प्रभावशाली हो जाएगी.

डिजिटल पेमेंट: पीएम मोदी ने डिजिटल पेमेंट को लेकर कहा कि नकदी को ना कहिए और डिजिटल पेमेंट को हां, तभी भारत डिजिटल बनेगा और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा. हमें डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना ही होगा, दुकानों पर ‘आज नकद कल उधार’ का बोर्ड लगा रहता है, मगर अब ‘डिजिटल पेमेंट को हां, नकद पेमेंट को ना’ का बोर्ड लगाने का वक्त है.

प्लास्टिक प्रदूषण: पीएम मोदी ने भारत को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करने की बड़ी घोषणा की है. उन्होंने देश की जनता और खासतौर पर दुकानदारों-व्यापारियों से इस दिशा में योगदान देने की अपील की है. दुकानदारों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी दुकानों पर बोर्ड लगाएं कि सामान के लिए कृपया अपना थैला साथ लाएं, दुकान पर प्लास्टिक थैली नहीं मिलेगी. देश को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के अभियान की शुरूआत महात्मा गांधी जी की जयंती (02 अक्टूबर) से एक साथ पूरे देश में शुरु किया जाएगा.