भाजपा नेता पर रेप का CASE , सुप्रीम कोर्ट ने कहा -”अगर आप गलत नहीं होंगे तो बच जाएंगे”

भाजपा के नेता सईद शाहनवाज़ ( syed shahnawaz hussain ) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाइकोर्ट की शाहनवाज़ (syed shahnawaz hussain) की याचिका को खारिज कर दिया है। 2018 में शनवाज़ पर बलात्कार का आरोप लगा था। हाईकोर्ट में मामला चल रहा था लम्बे समय से चल रहे मामले पर सुप्रीम ने दखल दिया और कहा ” सही ढंग से जांच होने दीजिये , अगर आप गलत नहीं होंगे तो बच जाएंगे ”

दरअसल 2018 में दिल्ली में एक महिला ने शहनावाज पर झांसे में लेकर रेप का आरोप लगाया था। महिला भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटकती रही फिर लोअर कोर्ट में अपील के बाद भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई वहीँ शाहनवाज़ लगातार इस मामले को लेकर अपना बचाव करते रहे और अपना पक्ष लेकर सेशन कोर्ट पहुंचे, लेकिन वहां उनकी याचिका खारिज कर दी गयी थी

जून 2018 में एक महिला ने भाजपा नेता शाहनवाज़ ( syed shahnawaz hussain ) पर रेप का आरोप लगया था, महिला का कहना था शाहनवाज़ हुसैन ने उसे छतरपुर के अपने फार्महाउस पर बुलाया था वहां उसे कोल्डड्रिंक दी गयी थी जिसमे कुछ नशीला पदार्थ था और नशे की हालत में उस महिला के साथ रेप किया गया