Rahul Gandhi की सदस्यता रद्द, साजिश या संयोग ?

राहुल गांदी की सदस्यता खत्म कर दी गई है..अब से राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) सांसद नहीं रह गए हैं..और सबसे बड़ी खबर कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) अब हमेशा हमेशा के लिए बीजेपी के रास्ते से हटा दिए गए हैं..2 साल की सजा होने के बाद कोई सांसद या विधायक अगले 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकता..यानी अगले 6 साल तक राहुल गांधी अब किसी भी तरह का चुनाव नहीं लड़ सकते..यानी अमृत काल की इस सियासी लड़ाई में राहुल गांधी शहीद हो चुके है

2024 में भी बीजेपी के सामने नहीं खड़े हो पाएंगे राहुल

दोस्तों अब से राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) संसद में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं ललकार सकते..अब से राहुल गांधी संसद में राहुल गांधी और अडानी के बारे में सवाल नहीं उठा सकते हैं..अब से राहुल गांधी..हिंडनबर्ग रिपोर्ट का जिक्र संसद में नहीं कर पाएंगें..अब राहुल गांधी 2024 में भी बीजेपी के सामने नहीं खड़े हो पाएंगे..

राहुल के भाषण पर पूरे 2 साल की सजा

दोस्तों अमृत काल में ये गजब संयोग है कि गुजरात कोर्ट से रैली में दिए गए सरनेम वाले राहुल के भाषण पर पूरे 2 साल की सजा सुनाई गई..ये भी गजब का संयोग है कि कोर्ट ने भी कहा कि अगर आरोपित यानी राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) को कम सजा दी जाती है तो मानहानि का मकसद पूरा नहीं होगा…ये भी गजब का संयोग है कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की मांग संसद में की जा रही थी..और इंतजाम गुजरात की एक अदालत से हो गया..ये अमृतकाल का संयोग है कि 2 साल की ही सजा होने पर किसी सदस्य की संसद से सदस्यता खत्म हो जाती है.

6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकता सांसद

ये अमृत काल में ही घटित हुआ संयोग ही है कि 2 साल की सजा होने पर कोई सांसद अगले 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकता है..ये भी अमृतकाल का संयोग है कि भारत में अगले साल चुनाव है..और ये भी गजब का संयोग है कि पत्रकार मीनाक्षी कांडवाल ने ट्विटर पर सर्वे करके पूछा कि क्या राहुल गांधी को फंसाया गया तो उसमें 59 प्रतिशत लोगों ने कहा हां फंसाया गया .

Black Day for Indian Democracy

इतना सारे संयोगों के बाद बाद..राहुल गांधी की राजनीतिक शहादत हो चुकी है..इस पर कांग्रेस ने कहा कि..राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) जी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म कर दी गई..वह आपके और इस देश के लिए लगातार सड़क से संसद तक लड़ रहे हैं, लोकतंत्र को बचाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं..हर षड्यंत्र के बावजूद वह यह लड़ाई हर क़ीमत पर जारी रखेंगे और इस मामले में न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे..लड़ाई जारी है.. कांग्रेस के ही श्रीनिवास वीबी ने इसे.. Black Day for Indian Democracy! कहा लिखा पिछले 9 सालों से BJP को संसद में जिस आवाज़ से सबसे ज्यादा डर लगता था, आज उसको संसद में फिलहाल के लिए खामोश करा दिया गया है..अब सड़कों पर इंकलाब का सैलाब आएगा! ये राहुल गांधी है, जिन्हें खामोश करना मुश्किल ही नही नामुमकिन है..डरपोक तानाशाह शर्म करो..

तो बीजेपी की राहुल गांधी को संसद से बाहर करने की मांग पूरी हुई..मांग कहां से पूरी हुई ये मायने नहीं रखता..मांग पूरी हुई ये मायने रखता है..दोस्तों अब एक बात साफ हो गई है कि संसद में बीजेपी को घेरने वाला कोई बड़ा चेहरा नहीं बचा है..सरकार अगले साल चुनाव में जाएगी..अब तक विपक्ष कमजोर था..लेकिन अब विपक्ष खत्म होने की तरफ आगे बढ़ गया है