आग में समा गया ‘कैलीफोर्निया’, पूरा ‘हॉलीवुड’ जलकर राख, 50 की मौत, 200 से ज्यादा लापता

Ulta Chasma Uc  :   अमेरिका कैलिफोर्निया के जंगलों में गुरूवार 8 नवम्बर को आग लगी थी. जिसपर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. इस दहकती आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि देखते ही देखते पूरा राज्य एक आग के गोले में तबदील हो गया.

california-fire missing number of people in america
फोटो सौजन्य से:- Patrika

अमेरिका के इतिहास में ये सबसे बड़ी आग है. इससे पहले कैलिफोर्निया में सबसे भीषण आग साल 1933 में लगी थी जिसमें 31 लोग मारे गए थे. जानकारी के मुताबिक कैलिफोर्निया प्रांत में करीब चार करोड़ लोग रहते हैं.

california-fire missing number of people in america
फोटो सौजन्य से:- Catch Hindi

इस भयानक आग से अब तक कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी है. और करीब 250 लोग लापता बताये जा रहे हैं. शहर में अब 10 से 20 प्रतिशत घर ही ठीकठाक बचे हैं. अधिकारियों के मुताबिक लगभग 27,000 की आबादी वाला पैराडाइज शहर पूरी तरह जलकर राख हो चुका है जहां से 13 शव निकाले गये हैं.

california-fire missing number of people in america
california fire

कुछ शव तो वहां खड़े जल चुके वाहनों के अन्दर से निकाला गया. इस भयावह आग को देखते हुए कैलिफोर्निया के गवर्नर-इलेक्ट गेविन न्यूसम ने पूरे राज्य में आपातकाल घोषित कर दिया है.

california-fire missing number of people in america
फोटो सौजन्य से:- Patrika

कैलिफोर्निया के मलीबू रिजॉर्ट तक ये आग पहुंच गई है. बहतरीन व खूबसूरत लोकेशन के कारण ये रिजॉर्ट हॉलीवुड स्टार्स का काफी लोकप्रिय है. यहां पर लियोनार्डो डिकैप्रियो, जैक निकलसन, जेनिफर एनिस्टन, हेली बेरी, ब्रैड पिट, लेडी गागा, किम करदाशियां और रेन विलसन जैसी हॉलीवुड हस्तियों के घर भी हैं. पर बढ़ती आग के कारण सबको अपना घर छोड़ना पड़ा है.

california-fire missing number of people in america
hollywood

आग का पता कई किलोमीटर दूर से ही आसमान में काला धुआं देखकर लग सकता है, आग की धधकती लपटें भी दूर से ही साफ देखीं जा सकती हैं. शहर में अब 10 से 20 प्रतिशत घर ही ठीकठाक बचे हुए हैं.

california-fire missing number of people in america
फोटो सौजन्य से:- Lokmatnews.in

कैलिफोर्निया की बढ़ती आग पर काबू पाने के लिए 4000 दमकलकर्मी तैनात किए गए हैं. हेलिकॉप्टर से भी आग बुझाने में मदद ली जा सही है.

california-fire missing number of people in america
फोटो सौजन्य से:- bbchindi

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा, कैलिफोर्निया की आग एक मिनट में 80-100 एकड़ में फैल रही है. अगर लोगों को जल्दी नहीं निकाला गया तो वे आग की चपेट में आ सकते हैं. आग से निपटने के लिए 4 हजार से ज्यादा लोग तैनात किए गए हैं. आग अब तक एक लाख 70 हजार एकड़ में फैल चुकी है.

california-fire missing number of people in america
फोटो सौजन्य से:- bbchindi

कैलिफोर्निया की आग को ‘वूलसी फायर’ के नाम से जानते हैं. ऐतिहासिक रूप से कैलिफोर्निया के जंगलों में गर्मी में आग लगती है जो बरसात के आने तक चलता है.

california-fire missing number of people in america
फोटो सौजन्य से:- bbchindi

लेकिन अब विशेषज्ञों का कहना है कि आग का खतरा साल भर रहेगा और ये आग कभी भी लग सकती हैं. कम नमी, संता एना की गर्म हवाएं, सूखी जमीन और महीनों तक बारिश न होने की वजह से आग भड़कने का खतरा बढ़ गया है. जलवायु परिवर्तन भी एक वजह है. तेज हवाओं के चलते आग एक लाख 70 हजार एकड़ के क्षेत्र में फैल गई है.

california-fire missing number of people in america
california fire

 

california-fire missing number of people in america
missing number of people

 

california-fire missing number of people in america
फोटो सौजन्य से:- Shortpedia

 

california-fire missing number of people in america
फोटो सौजन्य से:- news18india

 

california-fire missing number of people in america
फोटो सौजन्य से:- bbchindi

 

Web Title :  california-fire missing number of people in america

HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..