योगी कैबिनेट ने पांच बड़े प्रस्तावों को दी मंजूरी, बुजुर्गों की बढ़ाई पेंशन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को कैबिनेट बैठक की है. जिसमें उन्होंने बुजुर्गों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. बैठक में सीएम योगो ने छह प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है.

- बुज़ुर्गों के लिए योगी सरकार का ये बड़ा कदम माना जा रहा है. बुजुर्गों को बड़ी सौगात देते हुए वृद्धावस्था पेंशन को 400 रुपये से बढ़कर 500 रुपये कर दिया गया है. इससे पहले 60 से 79 वर्ष की उम्र वाले बुजुर्गों को 400 रुपये और 79 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 500 रूपए पेंशन दी जा रही थी. लेकिन इस फैसले के बाद अब 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को इसका लाभ मिलेगा. इस फैसले से प्रदेश के करीब 40 लाख बुजुर्गों को लाभ मिलेगा.
- इसके अलावा होटल और पब में बीयर बनाने को मंजूरी दे दी गई है. ताजी बियर के तहत ये संशोधन किया गया है. जिसमे होटल में माइक्रो ग्रेवी लगाया गया है, जिसमें बियर का उत्पादन होता है. महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित 7 राज्यो में यह व्यवस्था पहले से लागू है. बियर का उत्पादन करने वालों के पास लाइसेंस भी होना चाहिए योगी सरकार ने लाइसेंस फीस भी बढ़ा दी है. पहले लाइसेंस की फीस 25 हजार थी, जिसे बढ़ाकर ढाई लाख की गई है. इसके साथ ही लाइसेंस नवीनीकरण के लिए 2 लाख रूपए लगेंगे. प्रतिदिन 600 लीटर और 2.1 लाख लीटर प्रतिवर्ष से अधिक उत्पादन नहीं होगा.
- रायबरेली एम्स के लिए जर्जर पड़े 76 मकान ध्वस्त किये जायेंगे. रायबरेली में एम्स का निर्माण चल रहा है. 2020 में निर्माण को पूरा करना है.
- पीजीआई के डॉक्टरों की एज लिमिट को भी अब 2 साल बढ़ाया गया है. रेजिडेंट डाक्टरों की भर्ती उम्र 35 से बढ़ाकर 37 कर दी गई है.
- योगी सरकार के फैसले से अब प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए बीटीसी के साथ बीएड योग्यताधारी भी मान्य होंगे. मतलब अब बीटीसी के साथ शिक्षकों को बीएड भी करना होगा.
- इसके साथ ही सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग ने एकमुश्त बजट खर्च की जानकारी भी कैबिनेट को दी है.