4 राज्यों की एक-एक सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, UP के हमीरपुर में इस दिन पड़ेंगे वोट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव के लिए राजनीतिक दल पूरी तैयारी में लगे हुए हैं मगर अब हमीरपुर के लिए पहले ही तैयारी करनी होगी क्युकी चुनाव आयोग ने हमीरपुर में उप चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है.

Bypoll On Hamirpur chhattisgarh kerala tripura Assembly Seat
Bypoll On Hamirpur chhattisgarh kerala tripura Assembly Seat

हमीरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मतदान 23 सितंबर को होगा. जबकि 27 सितंबर को परिणाम आएगा. इस सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना 28 अगस्त को जारी होगी और उसी तारीख से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू होगी. नामांकन की आखिरी तारीख 4 सितंबर होगी. नामांकन पत्रों की जांच 5 सितंबर से होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 7 सितंबर होगी.

यूपी की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनमें से हमीरपुर के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. अभी 12 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान भी जल्द ही होगा. हमीरपुर सीट भाजपा विधायक अशोक सिंह चंदेल की सदस्यता खत्म किये जाने से खाली हुई थी. चुनाव आयोग ने कहा है कि 19 अप्रैल 2019 से हमीरपुर सीट खाली मानी गई है.

दरअसल हमीरपुर सीट से भाजपा विधायक अशोक सिंह चंदेल को 22 साल पहले वर्ष 1997 में हुई पांच लोगों की हत्या के जुर्म में हाई कोर्ट ने 19 अप्रैल को आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी. सजा सुनाये जाने के बाद विधानसभा की उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई थी. अब अशोक चंदेल फिलहाल जेल में बंद हैं.

यूपी में बीजेपी, सपा-बसपा और कांग्रेस तीनों पार्टियां जोरों से लगी हुई हैं. सपा-बसपा भी अब अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं. मगर इस वक्त चर्चा है की अखिलेश यादव सूहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से गठबंधन कर सकते हैं.

आयोग ने हमीरपुर के अलावा छत्तीसगढ़ की सुरक्षित सीट दंतेवाड़ा, केरल की पाला और त्रिपुरा की बधरघाट सीट पर भी उपचुनाव की तारीख की घोषणा की है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की दो सीटें दंतेवाड़ा और चित्रकोट खाली हैं.