बरेली के मानसिक चिकित्सालय में मिला कर्मचारी का जला हुआ शव,और सुसाइड नोट

स्थान : बरेली रिपोर्ट – अमल सैनी बरेली उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मानसिक चिकित्सालय में 45 वर्षीय महेश को जला शव मिलने से उस वक्त हड़कंप मच गया ,शव मिलने की सूचना पुलिस को कर दी गई सूचना मिलते ही एसपी सिटी रविंद्र कुमार और बारादरी पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी गई है मृतक के हाथ पांव बंधे हुए थे परिजनों का कहना है कि किसी ने महेश को जलाकर मार डाला है (Burnt body of employee found in mental hospital and suicide note)

सुसाइड नोट मिला..
पुलिस मौके पर पहुंची ,जब छानबीन शुरू की तो सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला. इस मामले में मानसिक चिकित्सालय की डायरेक्टर डॉ मनीषा अग्रवाल का कहना है कि हमारे यहां टेलर के पद पर काम करने वाले महेश का जला हुआ शव मिला है. इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है और पुलिस जांच कर रही है बरेली एसपी सिटी ने कहा कि लाश के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसकी जांच की जा रही है क्या यह सुसाइड नोट मनोज ने लिखा है या किसी और ने पुलिस सभी पहलुओं की जांच बारीकी से कर रही है (Burnt body of employee found in mental hospital and suicide note)

एसपी का बयान..
एसपी सिटी (बरेली) रविन्द्र कुमार का कहना है कि 7 बजे के लगभग पुलिस को सूचना मिली की मानसिक चिकित्सालय में किसी कर्मचारी का शव जला हुआ पड़ा है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसकी जांच की जाएगी कि क्या ये सुसाइड नोट महेश ने ही लिखा है. परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके हिसाब से मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है (Burnt body of employee found in mental hospital and suicide note)

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..