बजट की तारीफों के पुल के आगे सब कुछ फेल..

दोस्तों यूपी में इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया जा चुका है..जैसे ही बजट (Budget 2022) आया तो उसके बाद से ही हर कोई अपना-अपना ज्ञान देने लगा..और बजट को लेकर विपक्ष ने जमकर बजट को लेकर खामियां गिनाने लगा..अब बजट कि खामियां गिनाने में कोई भी पिछे नहीं रहा चाहे वो मायावती हो या फिर अखिलेश यादव..
लेकिन इसके बाद बीजेपी के नेता पिछे नहीं रहें.अब इसमें मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के बहुत सारे मंत्रियों और सहयोगी दल ने इस बजट (Budget 2022) को सबसे अच्छा बजट बताने लगे..अब आप सोच रहें होगें की वो कैसे..तो भईया जब टाइम सोशल मीडिया का चल रहा हो और जहा पर कोई भी बात का जरा सी हो तो उसे बढ़ा चढ़ाकर बताया जा सकता है..देखिए सबसे पहले तो अपने बजट को सफल बताने के लिए हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए बजट की तारीफों की झड़ी लगा दी..
कहा है..आज विधान सभा में प्रस्तुत हुआ बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं व भावनाओं के अनुरूप है।
यह बजट (Budget 2022) आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति हेतु बनाया गया है..
अब मुख्यमंत्री की बजट (Budget 2022) की इतनी तारीफों के बाद अखिलेश यादव कहां पीछे रहने वाले थे..उन्होंने मुख्यमंत्री के बजट के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि..इस सरकार का कहने को ये बजट छठा है,
पर इसमें कुछ बढ़ा नहीं, सब कुछ घटा है!
इसमें जनपक्ष नदारद, बस सरकारी विभागों का वारा-न्यारा है… दरअसल ये बजट नहीं बँटवारा है!
इसके बाद स्वास्थय मंत्री ब्रजेश पाठक कही भी जांच के लिए पहुंच जाते हैं..कुछ भी गड़बड़ी होने पर लोगों की लंका लगा देते हैं..ब्रजेश पाठक ने भी सरकार के बजट (Budget 2022) की खुब तारीफ करते हुए कहा कि-नए उत्तर प्रदेश के निर्माण एवं प्रदेश के प्रत्येक जनमानस के सर्वांगीण विकास हेतु प्रदेश के अब तक के सबसे बड़े सर्वसमावेशी ‘बजट’ 2022-23 के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री मा० श्री
@myogiadityanath
जी, मा० वित्त मंत्री श्री
@SureshKKhanna
जी एवं पूरी सरकार को हार्दिक बधाई देता हूँ।
बजट (Budget 2022) की तारीफें करते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि-प्रदेश के 24करोड़ जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप आत्मनिर्भर उ0प्र0 व अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने वाला यह लोक कल्याणकारी बजट 2022-23है।
हर गांव गरीब के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए मा0 #CM श्री योगी जी व मा0 वित्त मंत्री श्री सुरेश जी का धन्यवाद एवं हार्दिक बधाई।