इंडिया टीवी के रिपोर्ट को बृजभूषण सिंह ने लाइव टीवी पर दुत्कारा
बृजभूषण शरण सिंह ( Brij Bhushan Sharan Singh ) के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर सभी पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इसी बीच इंडिया टुडे के रिपोर्टर ब्रज भूषण ( Brij Bhushan Sharan Singh ) से इस उद्दे पर जब उनकी राए लेने पहुचे तो लाइव टीवी के दौरान ही ब्रज भूषण ने रिपोर्टर को डांटते हुए वहा से भगा दिया ! दांते हुए कह दिया कि अपनी दूकान बंद करो और यहाँ से निकल लो !
असल में हुआ ये कि जब इंडिया टुडे के पत्रकार ने ब्रज भूषण से उनपर लग रहे आरोपों के बारे में सवाल किया तो उनको गुस्सा आ गया….और तिलमिलाहट में लाइव टीवी पर ही वो रिपोर्टर से कैमरा बंद करने को कहने लगे….विडियो में ब्रज भूषण ( Brij Bhushan Sharan Singh ) ये भी कहते दिख रहे हैं कि ये लोग जजमेंट करने लगते हैं…इनका नाम नोट करलो और आगे से इन लोगों को आने भी मत देना ….इसके बाद उन्होंने रिपोर्टर को वहा से निकने के लिए कह दिया ! ….सुनिए ( ऑडियो बाइट )
दोस्तों ब्रज भूषण का ये विडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है…इस विडियो पर तंज कसते हुए कोमिडियन राजीव निगम ने लिखा है “इंडिया टीवी के साथ ऐसा व्यवहार करने के बाद लोग अब कह रहे है कि हम ब्रजभूषण सिंह के साथ है”
वही पत्रकार जाकिर त्यागी ने ट्वीट किया …मीडिया ने अपना वज़ूद बनाने की कोशिश ही नही की,यदि मीडिया का वज़ूद होता तो महिला खिलाड़ियों का शोषण करने वाला BJP सांसद ब्रजभूषण सिंह @IndiaTVHindi के रिपोर्टरों को आज अपने दफ़्तर से लात मारकर नही भगाता! तुमने अपनी क़लम का वक़ार बेच दिया है अब उसी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है!”
और तो एक यूजर संतोष शर्मा लिख रहे हैं “कोई मीडिया को दो कौड़ी का बोल रहा है, कोई मीडिया का कैमरा बंद करा रहा है, लगता है अब मीडिया वालों के अच्छे दिन आने वाले हैं “
दोस्तों बता दें कि ब्रज भूषण ( Brij Bhushan Sharan Singh ) पर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का आरोप लगा है …जिसको लेकर बीते 10 दिन से पहलवान जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने लिए नए की मांग कर रहे हैं.,…वही ब्रज भूषण अपनी ऊपर लगने वाले आरोपों को सिरे से खारिज कर चुके हैं …इस खबर में इतना ही !