जंतर मंतर पर खाप पंचायत के पहुचते ही बृज भूषण ने Live Video में कही ये बड़ी बात

यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बृज भूषण ( Brij Bhushan ) ने अब लाइव आकर अपनी सफाई दी है और कहा है कि जो चाचा ताऊ लोग इन पहलवानों के सपोर्ट में जंतर मंतर आ रहे हैं वो बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं ।

अब तक गिरफ्तार नहीं हुए बृजभूषण


असल में दोस्तों बृज भूषण ( Brij Bhushan ) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीते काई दिनों से पहलवान धरना प्रदर्शन कर रहे है, 2 fir भी हुई…पोस्को एक्ट भी लगा….यहाँ तक पहलवानों ने बृज भूषण ( Brij Bhushan ) पर चल रहे 38 केस की पूरी लिस्ट ही धरना स्थल पर लगा दी लेकिन इन सब के बावजूद बृज भूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया, इसलिए अब खाप पंचायत ने डायरेक्ट सरकार को ही 15 दिन का अल्टीमेटम दे दिया है । कहा है- अगर 15 दिन में सरकार नहीं मानी तो 21 मई को फिर मीटिंग होगी और उस मीटिंग आगे की प्लानिंग होगी, चाहे खाप पंचायत हो या किसान संगठन वो पहलवानों को बाहर से समर्थन देंगे..और इस प्रदर्शन को और मज़बूत करेंगे ।

खाप पंचायत के अल्टीमेटम से डर गए बृजभूषण


जबसे खाप पंचायत ने ये अल्टीमेटम दिया है तबसे बृज भूषण के मिर्ची लगने लगी है। जो बृज भूषण ( Brij Bhushan ) अब तक टीवी पर डिबेट में आ कर पुरे कॉन्फिडेंस में बोल रहे थे । उस बृज भूषण की बातों में अब डर दिखने लगा है। अब लाइव विडियो पर आकर वो कह रहे हैं कि दो-तीन महीने बाद जब जांच की रिपोर्ट सामने आएगी तो ऐसा न हो जाए कि आपको पछताना पड़े। इसलिए मैं हाथ जोड़कर एक बात कहता हूं कि जब जांच पूरा होगी तो मैं खुद आपके खाप पंचायत में आऊंगा।


‘मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा’

बीजेपी संसद कह रहे हैं चाचा-ताऊ हम यह नहीं कहते हैं कि आप दिल्ली न आओ, आप दिल्ली आओ, जो दिल में आए करो, मैंने पहले ही दिन कहा था कि एक भी गुनाह अगर मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा। हमारी बात न मानों। अगर आपके गांव की बिटिया या लड़की पहलवानी करती है तो एक मिनट उसे अकेले में बुलाकर पूछ लेना।
उन्होंने कहा अगर वह कह दे कि बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह ( Brij Bhushan ) वैसे ही हैं। तो जो इच्छा होगी कर लेना। अगर मैं गुनहगार रहूंगा तो आप जूते से मार-मारकर मुझे खत्म कर देना । वो ये भी बोलते दिख रहे हैं की प्रदर्शन कर रहे पहलवान बच्चे अगर गलती कर जाएं तो ठीक है लेकिन मेरे बुजुर्गों आपसी हाथ जोड़कर विनती है कि आप गलती न करों।

चैनल के इंटरव्यू में कुबूल की थी हत्या

दोस्तों बता दें ये वही बृज भूषण ( Brij Bhushan ) हैं जो खुद एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में अपने हाथो हुई हत्या को कुबूल कर चुके हैं, उनपर 38 केस और दर्ज हैं और तो और 7 महिला पहलवानों ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है लेकिन ये अभी भी अपने पद के लाभ उठा रहे हैं ।