घूसखोर IPS अनिरुद्ध, किसके लिए मांग रहा था 20 लाख
सोशल मीडिया पर एक आईपीएस अधिकारी का विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो खुले आम मुस्कुराते हुए विडियो कॉल पर 10 लाख की वसूली करते दिखाई दे रहे हैं…. एक बार फिर ये पूरा विडियो देख लिगिए ! ( विडियो )
दोस्तों ये मेरठ में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह है … वीडियो में अधिकारी कह रहे हैं …पैसे भेजने में इतना लेट मत करिए” …जिस शख्स से वसूली की जा रही है वो कहता है कि आज हम 10 या 20 भेजेंगे, भईया 10 लाख रुपये अगर अचानक से अकाउंट से निकलेंगे तो लोगों को शक नहीं होगा ? तो इसपर अदिकारी कह रहे हैं …कम से कम 25 तो भेजिए …” अब ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो योगी सरकार की जीरो टोलेरेंस वाली सवाल खड़े होने लगे ! समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) ने भी उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि क्या वो इस अधिकारी के खिलाफ ‘बुलडोजर’ चलाएंगे ?
अखिलेश ( Akhilesh Yadav ) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा है “उप्र में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोज़र की दिशा उनकी तरफ़ बदलेगी या फिर फ़रार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफ़ा-दफ़ा करवा देगी। उप्र की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी ज़ीरो टालरेंस की सच्चाई।”
दरअसल इससे पहले भी करप्शन के मामले में IPS अधिकारी मणिलाल पाटीदार भी फरार हो चूका है, इस अधिकारी पर 10 लाख का इनाम भी रक्खा गया था , जिसके बाद लखनऊ की एंटी करप्शन कोर्ट में उसने सरेंडर कर दिया था ! वही अब अनिरुद्ध सिंह भी इस लिस्ट में शामिल होता दिख रहा है ….
हालाँकि यूपी पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने बताया है कि, ‘‘मेरठ जिले में एसपी ग्रामीण के पद पर नियुक्त आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह के वीडियो के आधार पर सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं.’ अनिरुद्ध सिंह इन दिनों वाराणसी में तैनात हैं. हालाँकि यह मामला दो साल पुराना है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने आयुक्त वाराणसी से इस बारे में पूछा है और तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है.’ इतना ही नहीं यूपी सरकार के इस अधिकारी के साथ इनकी पत्नी पर भी गंबीर आरोप लगे हैं .. पुलिस महानिदेशक कार्यालय के मुताबिक वाराणसी में वरुण आरोन की पुलिस उपायुक्त के रूप में तैनात आईपीएस अधिकारी आरती सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने मकान मालिक को फ्लैट का किराया नहीं दिया है….अब दोनों पति पत्नी के कारनामों की जांच की जाएगी ! दोस्तों ये विडियो भले ही 2 साल पुराना है लेकिन है तो यूपी का ही….तब भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही थे !