बम धमाकों से दहला पश्चिम बंगाल, अबतक आठ लोगों की मौत, नहीं थम रहा खूनी संघर्ष
लोकसभा चुनाव में तो हिंसा हुई ही थी. मगर चुनाव समाप्त होने के बाद भी पश्चिम बंगाल में हिंसा लगातार जारी है. आये दिन इस हिंसा में किसी न किसी की मौत हो रही है. अब ये हिंसा धमाकों पर पहुँच गई है.
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में सोमवार को विस्फोट हुआ था जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. सोमवार की रात को ही बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के जगदल में भी अपराधियों द्वारा फेंके गए बम से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने बीती रात क्रूड बम से हमला किया था. हम डरे हुए हैं.
पश्चिम बंगाल में सियासी संघर्ष के बीच खूनी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इससे पहले ही शनिवार को बशीरहाट हिंसा में चार लोगों की हत्या हुई थी. बंगाल में शनिवार से लेकर सोमवार रात तक महज 72 घंटों में आठ लोगों की हत्या हो चुकी है. प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की मांग की गई है. पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.
उधर तृणमूल ने दावा किया है कि बम के हमले में मारे गए व्यक्ति उनके पार्टी समर्थक थे. तृणमूल ने इस हमले के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया है. हालांकि भाजपा ने तृणमूल के आरोप को पूरी तरह खारिज़ कर दिया है और मामले की निष्पक्ष जांच कर गिरफ्तार करने की मांग की है. भाजपा का दावा है कि जय श्री राम के नारे लगाने पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी कार्यकर्ता की गला दबाकर हत्या कर दी है.
इससे पहले रविवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प.बंगाल के उत्तर 24 परगना में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी. हालांकि पुलिस ने इन मौतों पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है. पुलिस का कहना है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा गया था.