अतीक अहमद के दफ्तार में मिले खून के छींटे, दुपट्टा और चाक़ू

एक तरफ अतीक ( Ateeq Ahmad ) की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है । उसपर 1 लाख का इनाम है लेकिन इसी बीच प्रयागराज के चकिया में अतीक अहमद के खंडहर हो चुके दफ्तर में पुलिस को जगह-जगह खून फैला हुआ मिला है । सीढ़ियों पर खून के ताजे धब्बे है…फर्स्ट फ्लोर पर एक महिला का दुपट्टा और कुछ अंडर गारमेंट्स मिले हैं । अतीक की हत्या के इतने दिन बाद अब उसके दफ्तर से ये ताज़े खून के धब्बे मिलना काई सवाल खड़े कर रहा है…कही ये खून के धम्बे शाइस्ता के तो नहीं हैं ? कही शाइस्ता के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई ?

जांच से सामने आएगा खून का सच

अतीक,उसके बेटे असद और भाई अशरफ की पहले ही मौत हो चुकी है ।अब अतीक ( Ateeq Ahmad ) की गैंग से जुड़े दो ही लोग जिंदा हैं और दोनों ही फरार हैं ….एक शाइस्ता और दूसरा गुड्डू मुस्लिम …गुड्डू मुस्लिम को महाराष्ट्र में देखे जाने का दावा किया जा रहा है लेकिन शाइस्ता का क्या ? क्या शाइस्ता अभी भी प्रयागराज में है ? वो जिंदा है भी या नहीं ? अब इस खून की FSL जान हो रही है…अब इस जांच के बाद ही इस खून का सच सामने आ पाएगा !

अंत के बाद भी अतीक का आतंक

अतीक अहमद ( Ateeq Ahmad ) की मौत के बाद भी उसका खौफ खत्म नहीं हो रहा है। उसके अंत के बाद भी उसके आतंक के नए नए राज़ एक के बाद एक खुलते जा रहे हैं। अब अतीक के दफ्तर में मिले इस खून की टीम जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ब्लड कितने दिन पुराना है और किसका हो सकता है ? ये अतीक के किसी दुश्मन का खून है या उसके परिवार के ही किसी सदस्य का ?

क्या है पूरा मामला

दोस्तों इन धब्बों को देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता कि ये ज्यादा पुराने नहीं है यानि अतीक के मौत के बाद ही यहाँ कुछ हुआ है। अतीक के पूरे दफ्तर में जगह-जगह ऐसे ही खून के निशान हैं । खून के ये धब्बे ग्राउंड फ्लोर से होकर ऊपर की ओर तक दिखाई देते हैं. जबकि खून से सना चाकू नीचे ही पड़ा हुआ हैं। जो सफ़ेद दुपट्टा मिला है उसपर भी खून खून के धब्बे हैं। साथ ही पुरे दफ्तर का सामन भी अस्त व्यस्त पड़ा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि…मामला गंभीर है और जांच का विषय है…खून के धब्बे हैं तो किसके खून हैं। आसपास लगे CCTV कैमरों की पुलिस मदद लेगी…देखा जाएगा कि हाल ही में क्या कोई सख्श अंदर गया है या नहीं…! पुलिस को शक है कि हो सकता है कि किसी महिला की यहां हत्या करने के बाद उसकी लाश बाहर ले जाकर फेंकी गई है।

PDA ने गिराया था अतीक का दफ्तर

दोस्तों बता दें अतीक ( Ateeq Ahmad ) का यह वही दफ्तर है। जहां पुलिस ने छापा मारकर चौहत्तर लाख बहत्तर हजार रुपए और 10 पिस्टलें बरामद की थीं….प्रयागराज प्राधिकरण ऑथोरिटी (PDA) ने 21 सितंबर 2020 को अतीक अहमद के चकिया कर्बला स्थित आलीशान दफ्तर को गिरा दिया था…तब से खाली पड़ा था..इसी बीच सवाल ये है कि अतीक के घर में खून के धब्बे कहां से आए…किसकी हत्या की गई है…इसके पीछे किसकी साजिश है…किसका हाथ हो सकता है…..जिसकी हत्या की गई वो कौन है…कई सारे सवाल है….जिसके जवाब अब ढूंढे जा रहे हैं….आपको क्या लगता है क्या इस खून का शाइस्ता से कोई कनेक्शन हो सकता है ?