बड़ी कार्रवाई: बीजेपी ने गैंगरेप आरोपी विधायक ‘कुलदीप सिंह सेंगर’ को पार्टी से निकाला

उन्नाव कांड को लेकर बीजेपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. चारों तरफ से घिरने के बाद उन्नाव कांड के मुख्य आरोपी और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बीजेपी ने पार्टी से निष्काशित कर दिया है.

bjp removed mla kuldeep singh sengar unnao gangrape case
bjp removed mla kuldeep singh sengar unnao gangrape case

ख़बर आ रही है कि कल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को पार्टी ने अचानक दिल्ली बुलाया था जिसके बाद ही ये बड़ी कार्रवाई की गई है. इससे पहले कुलदीप सिंह को बीजेपी ने सिर्फ निलंबित किया था. कल बुधवार को पीड़िता के चाचा ने घर वालों को हिम्मत बंधाई थी और कहा था कि इस लड़ाई में हम पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं. न्याय की लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे. विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत सभी आरोपितों को सजा दिलाकर ही दम लेंगे.

सीबीआई ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के सड़क दुर्घटना मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और नौ अन्य के खिलाफ हत्या के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है.

बतादें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निष्कासित करने की मांग को लेकर बुधवार को उपवास किया था. और पूरे प्रदेश में बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया जा रहा था. कांग्रेस नेता अजय कुमार ‘लल्लू’ ने कहा था कि उपवास विधायक को निष्कासित करने की मांग को लेकर है क्योंकि केवल निलंबन से काम नहीं चलेगा. पार्टी बलात्कार पीड़िता और उसके वकील के अच्छे से अच्छे इलाज की भी मांग कर रही है. दोनों इस समय अस्पताल में भर्ती हैं.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस मुद्दे पर योगी सरकार को लगातार घेर रहे हैं. उन्होंने सपा की तरफ से दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को 16 लाख रुपये की मदद भी दी थी. पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये और घायल वकील के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी, इसके अलावा एक लाख रुपये पार्टी फंड से दिया गया था.

बता दें कि उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए कुलदीप सिंह सेंगर पर वर्ष 2017 में नाबालिग लड़की ने रेप का आरोप लगाया था. पीड़ित लड़की के मुताबिक न सिर्फ विधायक बल्कि उनके आदमियों ने भी उससे रेप किया था. तभी से ये मामला गर्माया हुआ है और अब रविवार को पीड़िता का रायबरेली में रोड एक्सीडेंट हो गया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई है. पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर ही मौत हो गई.