मायावती रोज फेशियल कराती हैं, 60 की उम्र में भी बाल काले हैं: BJP विधायक
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले बलिया के बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने मायावती को लेकर बड़ा और विवादित बयान दे दिया है. जो अब चर्चा का विषय बन गया है. वहीं बीजेपी इस बयान पर जवाब देने से बचती फिर रही है.

बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने मायावती के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें मायावती ने कहा था की देश के शौकीन प्रधानमंत्री पहले खुद को चायवाला और अब चौकीदार कह कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. बीजेपी विधायक ने कहा मायावती तो रोज फेशियल कराती हैं. साथ ही अपने सफेद बालों को काला कराती हैं. जो खुद फेशियल करातीं हैं वो हमारे प्रधानमंत्री मोदी को क्या शौकीन कहेंगी. 60 साल की उम्र में भी मायावती खुद को जवान साबित करना चाहती हैं. ये मायावती का बनावटी शौक है.
मायावती ने पीएम मोदी पर तंज कसा था. उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि सादा जीवन उच्च विचार के विपरीत शाही अन्दाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा आमचुनाव के समय वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था, वे अब इस चुनाव में वोट के लिये ही बड़े तामझाम व शान के साथ अपने आपको चोकीदार chowkidar घोषित कर रहेे हैं. देश वाकई बदल रहा है?
सादा जीवन उच्च विचार के विपरीत शाही अन्दाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा आमचुनाव के समय वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था, वे अब इस चुनाव में वोट के लिये ही बड़े तामझाम व शान के साथ अपने आपको चोकीदार chowkidar घोषित कर रहेे हैं। देश वाकई बदल रहा है?
— Mayawati (@Mayawati) March 19, 2019
इससे पहले माया ने कहा था कि पीएम श्री मोदी इस चुनाव में कोई भी नया लोकलुभावन वादा करने सेे पहले पिछले चुनावी वादे खासकर अच्छे दिन लाने व 20 लाख रुपये गरीबों को देने के वादे का सही हिसाब-किताब जनता को क्यों नहीं दे रहे हैं? आरएसएस को भी माफी नहीं है क्योंकि इन्होंने भी बीजेपी के लिये खुलकर वोट मांगे थे.