विधानसभा में पोर्न की समीक्षा करने लगा बीजेपी विधायक, देश दंग !
दुनिया की सबसे ज्यादा संस्कारी पार्टी का ढिंढोरा पीटने वाली पार्टी का विधायक विधानसभा में बैठकर…चलते हुए सत्र में…पोर्न देख रहा था..हां पोर्न देख रहा था…सदन की कार्रवाई चल रही थी..विधायक लोग…अपनी अपनी विधानसभा का दुख दर्द बता रहे थे…लेकिन त्रिपुरा से बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ..विधानसभा के भीतर..पोर्न इंडस्ट्री के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे ।
त्रिपुरा की विधानसभा के अंदर पोर्न
विधायक जी ( jadav lal ) त्रिपुरा की विधानसभा के अंदर जब अपने टेबलेट में पोर्न विडियो देख रहे थे तभी किसी ने पीछे से उनका वीडियो बना लिया….दोस्तों हैरानी की बात तो ये है कि ऐसा वो तब कर रहे थे जब विधानसभा में राज्य के बजट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो रही थी…वीडियो में आप देख सकते हैं ,..जिस समय स्पीकर और बाकि विधायक बोल रहे थे, उस समय जादव लाल ( jadav lal ) वीडियो क्लिप्स को स्क्रॉल कर रहे हैं, फिर रुक रहे हैं, और फिर अश्लील विडियो क्लिप को अपने फोन पर करके रहे हैं….यानि बीजेपी के विधायक जी को बजट से जादा इंटरेस्ट पोर्न देखने में आ रहा है !
संस्कारी चेले चापटों की सिट्टी पिट्टी गुम
अब विडियो सामने आया तो विधायक जी और उनके संस्कारी चेले चापटों की सिट्टी पिट्टी गम हो गई ! वही काई संस्कारी पार्टी के संस्कारों पर भी सवाल उठने लगे..
विनोद अग्रवाल कह रहे हैं “ये सदन में जनता के हितों की बात करने जाते हैं या मौज मस्ती करने, इधर @BJP4Tripura
चुनाव के लिए जीतोड़ मेहनत करने में लगी है…उधर त्रिपुरा विधानसभा के अंदर बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ ( jadav lal ) जी पोर्न वीडियो देख रहे हैं”
वही पुनीत कुमार कह रहे हैं “ये त्रिपुरा के बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ ( jadav lal ) है, इन महाशय का विधानसभा कार्यवाही के दौरान पोर्न देखने का वीडियो वायरल है.ये बात अलग है की इनकी पार्टी अपने आप को संस्कारी कहती है.”
अब BJP ने विधायक से स्पष्टीकरण मांगा है और उन्हें तलब किया है लेकिन जादव लाल ने अभी तक इसपर कोई सफाई नहीं दी है । दोस्तों इस विधायक की बेशर्मी संसकारी पार्टी के संस्कारों के ऐसे नमूने पहले भी सामने आ चुके हैं ।
2012 में ऐसा ही हुआ था
इसे पहले 2012 में कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही के दौरान तत्कालीन सहकारिता मंत्री लक्ष्मण सावदी और महिला और बाल कल्याण मंत्री सीसी पाटील मोबाइल पर अश्लील क्लिपिंग देखते पकडे गाए थे ! ये इतिहास में पहला मौका था, जब विधानसभा के अंदर कोई मंत्री पोर्न देखते हुए पाया गया था, जब ये मामला सामने आया था तो वहां की तत्कालीन बीजेपी सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी । अब दोबारा वही हुआ , लोकतंत्र के मंदिर में बैठ कर ये ऐसे कारनामे कर रहे हैं , खेर कोई हैरानी की बात नहीं है संस्कारी पार्टी के संस्कारी विधायक अपने संस्कार विधानसभा में दिखा रहा !