सोनभद्र में हार से डरे BJP विधायक (Bhupesh Chaubey) ने कान पकड़कर लगाई उठाक बैठक : संपादकीय व्यंग्य

PRAGYA KA PANNA
PRAGYA KA PANNA

माफी कौन मांगता है..जिसने गलती की होती है..प्रायश्चित कौन करता है जिसने पाप किया होता है..आंखें कौन चुराता है जो चोर है..और उठक बैठक कौन लगाता है जिसने जनता की आंखों में धूल झोंका होता है..जिसने जनता को मूर्ख समझा होता है…ये देखिए मंच पर पापों का प्रायश्चित चल रहा है..ये सोनभद्र में रॉबर्टस गंज सीट के बीजेपी विधायक हैं (BJP Bhupesh Chaubey)..इनको मालूम चल गया है कि जुगाड़ बाजी से बीजेपी से टिकट तो ले आए हैं लेकिन जनता इनका टिकट काटने के लिए तैयार बैठी है..इसीलिए बाकायदा सजे हुए मंच पर अपने 5 सालों के पापों की माफी मांग रहे हैं..

हालांकि बेशर्मी नेता का गहना होता है..जो जितना बड़ा बेशर्म जो जितना बड़ा धूर्त जो जिताना बड़ा झूठा वो उतना बड़ा नेता बनने की काबिलियत रखता है..हमारे देश के बड़े बूढ़े ये कहते हैं..बढ़े बूढ़ों ने कहा है तो झूठ तो कहा नहीं होगा..ये जो मंच पर नेताजी उठक बैठक लगा रहे हैं ये सोनभद्र के राबर्ट्सगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक भूपेश चौबे हैं. (BJP Bhupesh Chaubey). .चौबे जी को लगा चुनाव में जनता उनका चूरा बनाने वाली है..तो मंच से कहा सुनो भईया माफ करना..इस चुनाव में इंसाफ करना..और दोस्तों जनता तो बैठी ही इस बार इंसाफ का तराजू लेकर है..

दोस्तों मंच पर नेता अपना सच्चा झूठा भाषण बांच रहे थे..चाटुकार किस्म के कार्यकर्ता लोग चौबे जी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे..लेकिन चौबे जी ( BJP Bhupesh Chaubey) को तो हकीकत पता थी..इतने दिन से गली गली घूमकर वोट मांग रहे थे..आलू दाल का भाव तो पहले ही पता चल गया था..इसीलिए अचानक उठे और दे दना दना चार उठक बैठकर मार दीं..मंच पर मौजूद दूसरे लोगों को लगा गुरू गड़बड़ हो गया..चौबे जी पांचवी बार कान पकड़कर जमीन पर बैठते..उससे पहले साथी नेताओं ने रोक लिया..कि अमां मियां..नेता कभी प्रायश्चित करता है..क्या गजब करते हो..ऐसी परंपरा बना दोगे..तो हर नेता कान पकड़े नजर आएगा..इसलिए भले लाशें गंगा में बह जाएं..भले जानता लाठी लेकर दौड़ाए लेकिन उठक बैठक नहीं लगाने का..ये परंपरा स्थापित हो गई तो गठिया बाई वाले झूठे मक्कार नेताओं को बहुत तकलीफ होगी..

और सुनो भईया.. भीतर की बात भी बताए देते हैं..हुआ ये था..राबर्ट्सगंज सीट से साल 2017 में सपा प्रत्याशी अविनाश कुशवाहा को हराकर भाजपा के ये उठक बैठक वाले भूपेश चौबे (BJP Bhupesh Chaubey) विधायक बने थे..लोगों ने सोचा था..राम राज आएगा..लेकिन राम राज छोड़ो विधायक जी खुदै लौटकर रॉबर्टसगंज की जनता के बीच नहीं आए..और फिर से करेला नीम पर चढ़ गया..बीजेपी ने इस बार फिर से भूपेश चौबे को ही टिकट दिया है..लोग कह रहे थे बीजेपी इस बार इनका टिकट काट देगी..लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्या लोग बीजेपी छोड़कर सपा में चले गए तो बीजेपी को टिकट काटो अभियान रोकना पड़ा..और जब अभियान रुका तो चौबे जी को दोबारा टिकट मिल गया..

फिर क्या दूसरे दावेदार और चौबे जी के कार्यकर्ताओं के बीच कोल्ड वार शुरू हो गई.. कई बीजेपी के कार्यकर्ता भी इनके वीडियो वायरल कर रहे थे..हार को समाने देख…अपने ही खेमे में अपने खिलाफ बगावत को देख..चौबे जी ( BJP Bhupesh Chaubey) ने उठक बैठक को राम बाण दवाई के तौर पर इस्तेमाल किया..अब आदमी भरे मंच पर कान पकड़ ले..उठक बैठक लगा दे..तो राम राज वाली पार्टी के भीतर कौन ऐसा कठोर दिल कार्यकर्ता होगा जो माफ नहीं करेगा..लेकिन गुरू कार्यकर्ताओं से तो माफी मिल जाएगी..जनता जो तड़ीपार करने के लिए इंतजार कर रही है उसका क्या करोगे..तो भईया इस वीडियो में इनता ही चलते हैं

Disclamer- उपर्योक्त लेख लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार द्वारा लिखा गया है. लेख में सुचनाओं के साथ उनके निजी विचारों का भी मिश्रण है. सूचना वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा लिखी गई है. जिसको ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया गया है. लेक में विचार और विचारधारा लेखक की अपनी है. लेख का मक्सद किसी व्यक्ति धर्म जाति संप्रदाय या दल को ठेस पहुंचाने का नहीं है. लेख में प्रस्तुत राय और नजरिया लेखक का अपना है.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..