बीजेपी MLA पप्पू भरतौल की बेटी को पुलिस ने दी सुरक्षा, दलित युवक से की है शादी, पढ़ें पूरा मामला
बीजेपी विधायक राजेश मिश्र उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी का मामला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. प्यार के चक्कर में बेटी ने घर वालों से ही बगावत कर दी है. आखिर ये पूरा मामला क्या है. आइये जानते हैं-

दरअसल राजेश मिश्र उर्फ़ पप्पू भरतौल बरेली से बीजेपी विधायक हैं. और विधायक की बेटी साक्षी एक दलित युवक अजितेश कुमार से प्यार कर बैठीं. फिर बेटी ने बीते चार जुलाई को प्रयागराज के एक मंदिर में अजितेश कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली थी. और उसके बाद से ही विधायक की बेटी और अजितेश घर से गायब हैं.
साक्षी ने बुधवार शाम को एक वीडियो वायरल कर बरेली के पुलिस कप्तान से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. साक्षी और अजितेश ने वीडियो में कहा है कि हम दोनों को विधायक राजेश मिश्र, बेटे विक्की भरतौल और मित्र राजीव राणा से जान को खतरा है. वे सब हमें मारने के लिए पीछे पड़े हैं. और जहां हम लोग रुके हुए हैं वहां भी हमें मारने के लिए कई गुंडे पहुंचे हैं.
वीडियो में दोनों ने एसपी से मदद मांगी है कि अगर वो विधायक के हाथ लग गए तो दोनों को मार दिया जाएगा. वहीं साक्षी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी याचिका दाखिल कर अपने पिता से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. जिस पर कोर्ट आज यानी गुरुवार को सुनवाई करेगा. वीडियो को देख एसएसपी मुनिराज ने साक्षी को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही साक्षी के ससुराल में पुलिस पिकेट भी लगाई गई है.
मुनिराज ने कहा है कि साक्षी को सुरक्षा गार्ड देने का आदेश दिया गया है. नव दंपत्ति की लोकेशन मिलते ही सुरक्षा दी जाएगी. साक्षी के पति के घर भी पुलिस पिकेट लगाई गई है. अब नव दंपति को डरने की जरूरत नहीं है, बरेली पुलिस उनकी सुरक्षा करेगी.
वहीं बीजेपी विधायक राजेश मिश्र उर्फ़ पप्पू भरतौल भी मीडिया के सामने आये और इस मामले में उन्होंने कहा कि जो मीडिया में चल रहा है सब गलत है. बेटी बालिग है. उसको निर्णय लेने का अधिकार है. किसी को धमकी नहीं दी है. हम अपने काम में व्यस्त हैं, अपनी विधानसभा में जनता का काम कर रहा हूं. बीजेपी का सदस्यता अभियान चला रह हूं ‘मेरी तरफ से कोई खतरा नहीं है.
वीडियो में देखें कैसे बेटी ने पिता को दिखाया नीचा-
video: सौ- भारत समाचार