दारू पीते हुए BJP विधायक ‘चैम्पियन’ ने दिखाई रंगबाजी, लहराए हथियार, देखें वायरल वीडियो-
उत्तराखंड में खानपुर के बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे शराब भी पीते दिख रहे हैं और कई असलहे भी लिए हुए हैं.

वीडियो सामने आते ही पार्टी में बवाल मच गया है. सभी नेता एक वीडियो पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वीडियो में आप साफ साफ देख सकते हैं कि BJP विधायाक अपने पूरे असलहा-बारूद के साथ ‘मुझको राणा जी माफ करना’ गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. और शराब भी पीते नज़र आ रहे हैं. बीजेपी ने इस वीडियो की कड़ी आलोचना की है.
बीजेपी प्रचार प्रमुख अनिल बलूनी ने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा है कि आज जो वीडियो सामने आया है, उसकी हम निंदा करते हैं. प्रणव चैम्पियन के खिलाफ पहले भी कार्रवाई हुई है. वे तीन महीने के लिए निलंबित किए गए हैं. अब इस वीडियो के खिलाफ भी प्रणव चैंपियन पर उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने भी कहा है कि विधायक के पास दिख रहे हथियार लाइसेंसी हैं या नहीं, इसकी जांच की जाएगी.
दरअसल बीजेपी के विधायक जी अपने पैर के सफल ऑपरेशन से बेहद खुश थे. तो उन्होंने इस खुशी में अपने समर्थकों को पार्टी दे डाली. बस फिर क्या था जहां शराब की एक पैक मारी और बन गए बब्बर शेर. और एक हाँथ में पिस्टल दूसरे में गन और दांत में एक पिस्टल दबा कर डांस करने लगे और उनके समर्थक भी उनका हौसला बढ़ाते रहे.
वीडियो में आप सुन सकते हैं कि शराब पार्टी में विधायक के हथियार लहराने पर उसके समर्थक तारीफ कर रहे हैं. और कह रहे हैं कि उत्तराखंड में ऐसा कोई नहीं कर सकता, सिर्फ आप ही कर सकते हैं. इस पर प्रणव ने भी जोश में आ कर कहा कि उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि देश में ऐसा कोई नहीं कर सकता.
#BJP #MLA from #Uttarakhand #KunwarPranavSingh #Champion caught on camera, displaying his #gun and dancing on filmy tune#PranavSingh pic.twitter.com/xeDZuPQqAd
— S. Imran Ali Hashmi (@syedimranhashmi) July 10, 2019