BJP विधायक बने थानेदार, असली थानेदार को बोलना पड़ा SORRY तेजस्वी बोले – बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है (BJP MLA became a police officer, the original police officer had to say SORRY )

बिहार में केवटी थाना प्रभारी पर एक लड़के की पिटाई का मामला था … क्षेत्रीय लोगों ने बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा को इसके बारे में बताया तो विधायक जी खुद ही ठाणे पहुंच गए। (BJP MLA became a police officer, the original police officer had to say SORRY )
विधायक मुरली मोहन झा बने थानेदार –
थाने में टेबल , टेबल के सामने एक कुर्सी और उस कुर्सी पर बीजेपी विधायक, सामने खड़े थानेदार की हालत ऐसी खराब हुई कि विधायक जी थानेदार को मन भर कर खरी खरी सुनाते रहे और थानेदार जी चुपचाप सर झुकाए सब सुने जा रहे थे। आपको बता दें ये पूरा मामला बिहार में दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र का है जिसका वीडियो खूब वाइरल हो रहा है. (BJP MLA became a police officer, the original police officer had to say SORRY )
विधायक जी पहुंच गए थाने-
बीजेपी से विधायक मुरारी मोहन झा थाने पहुंचे थे और थाने पहुंचते ही विधायक जी भूल गए की वो विधायक है उनकी कमर को टिकाने के लिए तो कुर्सियों की लाइन लग जाएगी लेकिन आज विधायक जी थानेदार बनना था , विधायक जी हीरो स्टाइल में ठाणे पहुह्ते ही थानेदार की कुर्सी में अपनी कमर टिका दिए और थानेदार से स्टेशन डायरी मांगने लगे वो डायरी थानेदार ने उन्हें नहीं मिली इसके बाद क्या था बीजेपी विधायक ने थानेदार की हवा खराब कर दी और बस यही तक ये गर्मी नहीं रुकी बाकायदा उस लड़के से थानेदार को माफी मंगवाई गई। (BJP MLA became a police officer, the original police officer had to say SORRY )
थानेदार की कुर्सी पर बैठकर थानेदार को लगाई फटकार –
दरअसल, केवटी के थाना प्रभारी शिव कुमार यादव पर एक लड़के की पिटाई का आरोप लगा . इसके बाद लोगों ने क्षेत्र में पहुंचे बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा को इसके बारे में बताया, यह सुनते ही 27 मार्च की देर रात बीजेपी विधायक केवटी थाना पहुंच गए और यहां उन्होंने थाने में थानेदार की कुर्सी पर बैठकर स्टेशन डायरी मांगी लेकिन नहीं मिली,इसके बाद थानेदार को जमकर डाँट लगाई. (BJP MLA became a police officer, the original police officer had to say SORRY )
क्या था पुरा मामला –
हुआ ये गुस्साए विधायक ने देर रात सर्किल इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया था इसके साथ ही थाने की महिला मैनेजर को भी बुलाया। विधायक मुरारी मोहन झा स्टेशन डायरी मांग रहे थे जो उन्हें नहीं मिली जिस लड़के की पिटाई हुई थी उससे थानेदार को माफ़ी मांगने को कहा गया यह सुनकर थानेदार भी शॉक में थे हालांकि माफी मंगवाई गई तब जाकर मामला कुछ शांत पड़ा विधायक के ने जो विडिओ बनाया गया वो वीडियो अब वायरल हो रहा है. (BJP MLA became a police officer, the original police officer had to say SORRY )
वीडियो देखकर आरजेडी क्या बोली –
इधर, इस वीडियो को लेकर आरजेडी ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है. भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से सांठगांठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की मांग करने लगे. बिहार में NDA की सरकार नहीं सर्कस चल रहा है.” (BJP MLA became a police officer, the original police officer had to say SORRY )