चीते पैदा होने पर BJP के मंत्री ने हद कर दी, इसका क्रेडिट भी मोदी को !
कूनो नेशनल पार्क ( kuno national park ) में एक मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया लेकिन इसका क्रेडिट मिल गया है मोदी जी को ! दोस्तों देश में जो भी अच्छा होता हो उसका क्रिएटिंग मोदी जी ( Narendra Modi ) को ही दिया जाता है, ! खिलाडी मेहनत करके ओलम्पिक जीत कर आए तो क्रेडिट मोदी जी ( Narendra Modi ) को , कोई फिल्म ऑस्कर जीत आए तो भी क्रेडिट मोदी जी को , लेकिन हद तो तब हो गई जब चीते के 4 बच्चे बच्चो को जन्म दिया और मोदी जी के नेता इसका क्रेडिट भी मोदी जी ( Narendra Modi ) को ही देने लगे !
चीतों के जन्म पर मोदी को क्रेडिट
दोस्तों पिछले साल अपने चौहत्तरवें जन्मदिन पर पीएम मोदी ( Narendra Modi ) ने देश को तोहफे में नामीबिया से लाए गाए 8 चीते दिए थे….बड़े प्रोजेक्ट चीता के तहत उन्नीस सौ अड़तालीस के बाद अब देश में चीते आए थे ,जब ये चीते आए थे तो टीवी चैनल्स पर इसका लाइव टेलीकास हुआ था, एअरपोर्ट से लेकर जब तक कूनो नॅशनल पार्क में मोदी जी ने इन्हें पंहुचा नहीं दिया तब तक टीवी पर यही खबर चल रही थी ! ….मोदी जी ( Narendra Modi ) चीतों की फोटो खीच रहे थे और चैनल वाले मोदी जी की ! तब पीएम मोदी की तारीफ में कहा जा रहा था कि शेर आया साथ में 8 चीते ले कर आया है !
अब उन्ही चीतों में से एक मादा चीता ने 4 बच्चो को जन्म दिया तो मोदी जी के मंत्री गिरिराज सिंह ट्वीट कर के कह रहे हैं कि “यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 17 सितंबर 2022 को भारत लाए गए चीतों में से एक के चार शावकों का जन्म हुआ है। यह माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की परिकल्पना का परिणाम है। “
बच्चों का जन्म मोदी की ‘परिकल्पना’
मतलब गिरिराज सिंह बच्चो के जन्म को भी मोदी जी की परिकल्पना बता रहे हैं ! अब उनके इस पोस्ट लोग खूब कमेंट कर रहे हैं , वंशराज दुबे कह रहे हैं “गजबै हो गिरिराज जी, चीतों में से एक के चार शावकों का जन्म हुआ है ,इसमें भी मोदी जी को श्रेय दे रहें है। धन्य हो प्रभु ऐसी परिकल्पना की”
वही एक और प्रगत शुक्ला कह रहे हैं “ये सारी बकर सुन के ही भगत ख़ुश हो जाता है, फिर ना उसे रसोई गैस से मतलब होता है ना पेट्रोल डीजल दाल सब्जी नौकरी बिकती संस्थाओं से और ना अडानी की लूट से, ना लुटते लोकतंत्र से भगत 4 पिल्ले पैदा होने से ही अभिभूत है “
क्रेडिट दें पर ज़िम्मेदारी भी ले
मतलब क्रेडिट दें पर कम से कम इतना तो ध्यान रक्खे कि कही आपकी बातों के अर्थ का अनर्थ न हो जाए ! और हां अगर क्रेडिट ले रहे हैं ज़िम्मेदारी उठाना भी सीखे, अभी कुछ ही दिन पहले उन्ही 8 चीतों में से एक की मौत किडनी की बीमारी की वजह से हो गई थी, तब कोई क्रेडिटजीवी इसका क्रेडिट लेने नहीं आया था ! यानि जब अच्छा हुआ तो हमारा, बुरा हुआ तो तुमारा !
इसपर आपका क्या कहना है कमेंट करके बताइए विडियो को लिखे करे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले मेरा नाम फरहीन अंसारी है जय हिन्द जय भारत !