BJP नेता ने खुद को मारी गोली, भाइयों के खिलाफ ‘मुक़दमा दर्ज’, सुसाइड नोट में खुलासा

बीजेपी से एक बड़ी ख़बर आ रही है. बीजेपी के महानगर किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष नवीन जैन ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मरने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें कई खुलासे हुए हैं.

bjp leader naveen jain susaid in ghaziabad
bjp leader naveen jain susaid in ghaziabad

मृतक नवीन जैन (52) अशोक नगर में रहते थे. वे दोने और अन्य सामान के थोक विक्रेता थे. उनकी अपनी एक मीनू पेपर कप के नाम से फैक्टरी भी है. दरअसल मामला जमीनी विवाद का है और नवीन के दो भाई जमीन के लिए उनसे लड़ रहे थे. और बुधवार को वे भाईयों से विवाद के चलते अपनी मां के पास बात करने आए थे. तभी उन्होंने मां के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से पिस्तौल बरामद किया है. बेटे रचित ने बताया कि उनके पिता नवीन जैन के दो बड़े भाई पवन जैन और पंकज जैन हैं, जो आंबेडकर रोड स्थित गुप्ता कॉलोनी में मां शारदा के साथ रहते हैं. रचित ने बताया कि उसके पिता वर्ष 2006 से ही जमीनी विवाद के चलते अलग रह रहे थे. दस साल पहले नवीन ने फैक्टरी खोलने के लिए पैतृक जमीन में हिस्सा मांगा था, तभी से दोनों भाइयों से उनका विवाद चल रहा था.

रचित ने आरोप लगया है कि जमीनी विवाद के चलते पंकज जैन और पवन जैन दोनों भाई किसी न किसी बात को लेकर पापा नवीन को मानसिक रूप से परेशान करते रहते थे. वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयकरण सिंह ने बताया कि नवीन ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे अपने दोनों बड़े भाई पंकज जैन और पवन जैन से बेटे व परिवार को खतरा है. दोनों भाइयों की पुलिस प्रशासन में अच्छी पकड़ है. इसलिए कोई कार्रवाई नहीं होती है.

नवीन ने ये भी लिखा है कि उसको धमकी भी दी गई है कि ‘अगर तूने हमारे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो तेरे इकलौते लड़के को जान से मरवा देंगे. फिलहाल नवीन के बेटे की तहरीर पर उनके दो बड़े भाइयोंके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही हैं.