LIVE: बीजेपी ने ज़ारी किया ‘संकल्प पत्र-2019’, PM मोदी भी हैं मौजूद, देखें वादों की लिस्ट-
बीजेपी ने आज सोमवार को अपना घोषणा पत्र ज़ारी कर दिया है. इसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. भाजपा का ये संकल्प पत्र 48 पन्नों का है. इस अवसर पर पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत सभी बड़े नेता मौजूद रहे.

इस दौरान अमित शाह ने कहा, 2014 से 2019 की यात्रा जब भी भारत के विकास और दुनिया में साख बढ़ने की बात होगी, ये समय स्वर्णकाल के तौर पर अंकित होगा. इन पांच सालों में 50 करोड़ गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का भगीरथ प्रयास पीएम मोदी ने किया है. जमीनी स्तर पर मोदी सरकार को सफलता मिली है. 5 साल में 8 कोरड़ से ज्यादा शौचालय खोले गए. आज देश के अधिकांश घरों में बिजली है. 7 करोड़ गरीबों के घर में गैस कनेक्शन दिये गये हैं, 50 करोड़ गरीबों के लिए मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया है.
शाह ने आगे कहा कि हमारी सरकार युवाओं की अपेक्षा को अगे बढ़ाने का काम करेगी. 2022 में हम 75 संक्लप लेकर देश के सामने जा रहे हैं. 6 करोड़ लोगों के साथ चर्चा करके हमने ये संकल्प पत्र बनाया है. ये अपेक्षाओं की पूर्ति का चुनाव है.
इसके बाद राजनाथ ने कहा, देश की आतंरिक सुरक्षा को सुनश्चित करने के लिए हमने प्रयास किया है. 130 करोड़ देशवासियों को हमारा संकल्प पत्र समर्पित है. आतंकवाद के प्रति जीरो टोलरेंस की प्रतिबद्धता थी और रहेगी. सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी. हमारा प्रयास रहेगा की सौहार्दपूर्ण माहौल में राम मंदिर का निर्माण हो. देश के छोटे दुकानदारों को 60 वर्ष के बाद पेंशन देंगे. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी.
‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’
- आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति
- राष्ट्रवाद के प्रति हमारी प्रतिबद्धता
- नागरिक संशोधन विधेयक पास कराएंगे
- राम मंदिर पर सभी विकल्प तलाशेंगे
- किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रुपये तक के लोन पर शून्य फीसदी ब्याज दर
- एक साल तक के कृषि लोन पर 5 साल तक ब्याज नहीं
- देश के सभी किसानों को 6000 सालाना मिलेगा
- 60 साल की उम्र के बाद देश के किसानों को पेंशन सुविधा
- 60 साल की उम्र के बाद देश के छोटे दुकानदारों को भी पेंशन सुविधा
- राष्ट्रीय व्यापार आयोग का करेंगे गठन
- भारत के अंदर क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करेंगे
- उत्कृष्ट इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटें बढ़ाएंगे
- सभी जमीन रिकॉर्ड डिजिटल किए जाएंगे
- सभी घरों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था
- सभी गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन
- नेशनल हाईवे की लंबाई दोगुनी करेंगे
- 75 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
- 2022 तक सभी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण
- 2022 तक रेल पटरियों को ब्रॉड गेज में बदला जाएगा
- हर व्यक्ति को पांच किलोमीटर के भीतर बैंकिंग मिले
- लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के लिए एकल खिड़की व्यवस्था
- आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों का संग्रहालय
- तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाएंगे
- 2022 तक गंगा की सफाई का काम पूरा करेंगे
- कश्मीर से अनुच्छेद 35-ए हटाएंगे.
- यूनिफॉर्म सिविल कोड लाएंगे.
- सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल दोनों सदनों से पास कराएंगे और उसे लागू करेंगे.
- 25 लाख करोड़ रुपए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में हम खर्च करेंगे.
- किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले 1 लाख के कर्ज को पांच साल तक ब्याज मुक्ति रखेंगे.
- प्रत्येक परिवार के लिए पक्का मकान, एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराएंगे.
- सभी घरों का 100% विद्युतीकरण करेंगे.
- सभी रेल लाइनों का पूरी तरह विद्युतीकरण करने की कोशिश करेंगे.
- सरकारी सेवाओं को डिजिटल बनाएंगे.
- आयुष्मान भारत के तहत 1.25 लाख हेल्थ केयर सेंटर बनाए जाएंगे.
- गरीबों को दरवाजे पर ही चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए भी हम पूरी कोशिश करेंगे.
- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंक और बेहतर करेंगे.