BJP ने हथियार लहराने वाले विधायक ‘चैंपियन’ को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रणव सिंह चैंपियन जो कुछ दिन पहले बंदूकें लहराते हुए पाए गए थे और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

bjp expelled mla kunwar pranav singh champion for 6 years
bjp expelled mla kunwar pranav singh champion for 6 years

मगर उनको शायद ये नहीं पता था कि भारतीय जनता पार्टी उनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर देगी. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इससे पहले विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ को पार्टी ने पहले ही 6 महीने के लिए सस्पेंड किया था. उन्हें पत्रकार से दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित किया गया था.

10 जुलाई को विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें वे शराब भी पीते दिख रहे हैं और कई असलहे भी लिए हुए हैं. वीडियो सामने आते ही पार्टी में बवाल मच गया था. सभी नेता इस वीडियो पर कुछ भी बोलने से बच रहे थे. वीडियो में आप साफ साफ देख सकते हैं कि BJP विधायाक अपने पूरे असलहा-बारूद के साथ ‘मुझको राणा जी माफ करना’ गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. और शराब भी पीते नज़र आ रहे हैं.

बीजेपी ने इस वीडियो की कड़ी आलोचना की थी. फिर विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर निशाना साधा और बीजेपी ने फिर बड़ा फैसला लेते हुए चैंपियन को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

दरअसल बीजेपी के चैंपियन विधायक जी अपने पैर के सफल ऑपरेशन से बेहद खुश थे. तो उन्होंने इस खुशी में अपने समर्थकों को पार्टी दे डाली. बस फिर क्या था जहां शराब की एक पैक मारी और बन गए बब्बर शेर. और एक हाँथ में पिस्टल दूसरे में गन और दांत में एक पिस्टल दबा कर डांस करने लगे और उनके समर्थक भी उनका हौसला बढ़ाते रहे.

वीडियो में आप सुन सकते हैं कि शराब पार्टी में विधायक के हथियार लहराने पर उसके समर्थक तारीफ कर रहे हैं. और कह रहे हैं कि उत्तराखंड में ऐसा कोई नहीं कर सकता, सिर्फ आप ही कर सकते हैं. इस पर प्रणव ने भी जोश में आ कर कहा कि उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि देश में ऐसा कोई नहीं कर सकता.