बीजेपी प्रत्याशी ‘संघमित्रा’ बोलीं- जाओ ‘फर्जी पर्चियों’ पर भी डालो वोट, देखें वीडियो:-
चुनावी माहौल चल रहा है. और अपनी जीत दर्ज करने के लिए सभी नेता इतने बौखलाए हुए हैं. की उनको कुछ सूझ नहीं रहा है की वे क्या कह रहे हैं और क्या नहीं. जो मुँह में आया वो बोल दिया. वहीं अब बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्या ने भी कर दिया है.

विवादित बयानों का जैसे कोई त्यौहार चल रहा हो. हर कोई इसमें बढ़-चढ़ पर भाग ले रहा है. लाख अंकुश लगाने के बाद भी नेता बाज नहीं आ रहे. बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा मौर्या ने लोगों को फर्जी वोट देने की सलाह दे डाली है. दरअसल वो एक सभा में थीं और वहां उन्होंने कहा, ”एक भी वोट बचने ना पाए. और अगर कोई ना हो तो ये हर जगह चलता है कि तो उसके नाम पर फर्जी पर्ची पर वोट डाल आया जाता है. आपको मौका मिले तो वो भी फायदा उठा लीजिये,
उन्होंने कहा- करिएगा नहीं… पर मौका मिले तो छोड़िएगा नहीं”, थोड़ा बहुत कर सकते हैं चोरी-छिपे. संघमित्रा मौर्या के इतना कहते ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसके बाद चुनाव आयोग हरकत में आया और संघमित्रा मौर्य से जिला निर्वाचन अधिकारी ने जवाब मांग लिया है. संघमित्रा मौर्य को आज 21 अप्रैल 11 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया था.
संघमित्रा पहले भी विवादित बयान दे चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘अपना आशीर्वाद मुझे दें, अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है, आपके सम्मान, स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो संघमित्रा उनसे भी बड़ी गुंडी बन जाएगी. बतादें, संघमित्रा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं.
बीजेपी ने इस बार बदायूं लोकसभा सीट से संघमित्रा मौर्या को अपना प्रत्याशी बनाया है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव जीते थे. उन्होंने 4 लाख 98 हजार 378 वोट हासिल किये थे. तो वहीं दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के वागिश पाठक रहे थे. जिन्होंने 3 लाख 32 हजार 31 वोट हासिल किये थे.
स्वामी प्रसाद्ध मौर्य मंत्री की पुत्री संघमित्रा मौर्य का वीडियो वायरल pic.twitter.com/RwV27TlHH9
— Anil Keshari (@AnilKes40092710) April 20, 2019
वीडियो सौ: twitter @anilkes40092710