सपा के आजमगढ़ में ‘निरहुआ’ ने फूंका चुनावी बिगुल, मगर लगे ‘अखिलेश जिंदाबाद’ के नारे, देखें-

समाजवादियों के गढ़ आजमगढ़ में आज सोमवार को भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ अपना विशाल रोड शो निकाल रहे हैं. और आजमगढ में रोड शो शुरु भी हो गया है. मालूम हो की ‘निरहुआ’ सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

bjp candidate nirahua in azamgarh road show loksabha election 2019
bjp candidate nirahua in azamgarh road show loksabha election 2019

सुबह दिनेश लाल यादव गाजीपुर जिले में अपने पैतृक गांव टड़वा पहुंचे. उसके बाद उन्होंने मलिक मरदान शाह बाबा की मजार पर मत्था टेका और जीत की कामना की. जिसके बाद वे रोड शो के लिए रवाना हो गए. इस दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए ‘निरहुआ’ ने कहा कि आजमगढ़ की धरती से जनता को ये संदेश देना चाहता हूं कि देश का बच्चा-बच्चा चाहता है कि नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें. इस मिशन में आजमगढ़ की जनता पूरा साथ देगी.

निरहुआ’ ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, एक तरफ नरेंद्र मोदी जी हैं तो दूसरी तरफ स्वार्थी गठबंधन जो उन्हें रोकने के प्रयास में है. अखिलेश जी बड़े नेता हैं और अच्छे नेता हैं, लेकिन वो गलत राह पर हैं और हम सच के साथ है और हमेशा जीत सच की ही होती है. इस मिशन में आप सब हमारा साथ दें.

अपना पहला रोड शो कर रहे निरहुआ को कुछ विरोध का भी सामना करना पड़ा. रोड शो जब मेहनगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा तो वहां के ग्रामीणों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद और निरहुआ वापस जाओ के नारे लगाए, विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने खदेडा़ तो प्रदर्शन और नारेबाजी थमी. बतादें इस रोड शो में जय नाथ सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष, ध्रुव सिंह जिला महामंत्री, ऋषि कांत राय जिला महामंत्री, ओमप्रकाश सिंह प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अध्यक्ष, ननकू सरोज, तीजा राम, मंजू सरोज और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इससे पहले ‘निरहुआ’ ने आजमगढ़ के जिलाधिकारी और एसपी को पत्र लिख सपाजनों से जान को खतरा बताते हुए वाई प्लस सुरक्षा की मांग की थी. और 29 मार्च को ‘निरहुआ’ को प्रमुख सचिव गृह की ओर से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..