बीजेपी ने यूपी के मौजूदा 6 सांसदों के काटे टिकट, उतारे 28 प्रत्याशी, देखें लिस्ट-
लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कुल 184 नामों का ऐलान हुआ है. इसमें उत्तर प्रदेश के 80 में से 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है.

वहीँ दूसरी तरफ यूपी के वर्तमान में 6 सांसदों के टिकट बीजेपी ने काट दिया है. और जिन 6 लोगों का टिकट कटा है उनमें से 4 ओबीसी और दो अनुसूचित जाति से हैं. कांग्रेस के लिए अमेठी में बीजेपी से मुक़ाबला ज़बर्जस्त होगा, क्युकी अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने एक बार फिर बीजेपी की राज्यसभा सांसद और मंत्री स्मृति ईरानी होंगी. हालाँकि साल 2014 में भी दोनों एक दूसरे को टक्कर दे चुके हैं. मगर तब जीत राहुल के हाथ ही लगी थी. लेकिन मुकाबला बेहद कड़ा रहा था.
बीजेपी दोबारा सत्ता में आने के लिए बहुत ही फूंक फूंक कर ही कदम रख रही है. बीजेपी कांग्रेस को भारत से पूरी तरह साफ़ करना चाहती है. इसलिए हर सीट पर अपने प्रत्याशी बहुत ही सोच समझ कर ही उतार रही है.
उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार-
- वाराणसी नरेंद्र मोदी
- मुजफ्फरनगर संजीव बालियान
- बिजनौर कुंवर भारतेंद्र सिंह
- मुरादाबाद कुंवर सर्वेश सिंह
- सहारनपुर राघव लखनपाल
- लखनऊ राजनाथ सिंह
- अमेठी स्मृति ईरानी
- गाजियाबाद वीके सिंह
- गौतमबुद्ध नगर महेश शर्मा
- मथुरा हेमा मालिनी
- आगरा एसपी सिंह बघेल
- अमरोहा कुंवर सिंह तंवर
- मेरठ राजेन्द्र अग्रवाल
- बागपत सत्यपाल सिंह
- अलीगढ़ सतीश गौतम
- फतेहपुर सीकरी राजकुमार चहल
- एटा राजवीर सिंह
- बदायूं संघमित्रा मौर्य
- आंवला धर्मेंद्र कुमार
- बरेली संतोष कुमार गंगवार
- शाहजहांपुर (एससी) अरुण सागर
- लखीमपुर खीरी अजय कुमार मिश्रा
- सीतापुर राजेश वर्मा
- हरदोई (एससी) जय प्रकाश रावत
- मिश्रिख (एससी) अशोक रावत
- उन्नाव साक्षी महाराज
- मोहनलालगंज (एससी) कौशल किशोर
- संभल परमेश्वर लाल सैनी
6 मौजूदा सांसदों के टिकट कटे-
- आगरा राम शंकर कठेरिया (चेयरमैन एससी कमीशन)
- शाहजहांपुर कृष्णा राज ( मिनिस्टर)
- हरदोई अंशुल वर्मा
- मिश्रिख अंजू बाला
- फतेहपुर सीकरी बाबूलाल
- संभल सतपाल सैनी