भाजपा (BJP) और निषाद पार्टी में गठबंधन पर बनी सहमति..

भाजपा (BJP) की कोर कमेटी में विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी से गठबंधन पर सहमती बन गई है..वहीं विधान परिषद में मनोनीत कोटे की चार सीटों पर उम्मीवारों के नाम भी तय हो गए हैं..राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रदेश लौटने के बाद सरकार की ओर से विधान परिषद सदस्यों की नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा जाएगा..मुख्यमंत्री आवास पर बृहस्पतिवार रात हुई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में आगामी चुनाव को लेकर सरकार व संगठन की गतिविधियों के साथ सहयोगी दलों से गठबंधन पर मंथन हुआ..
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (BJP) धर्मेंद्र प्रधान, स्वतंत्र देव सिंह, राधा मोहन सिंह, केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा और सुनिल बंसल की मौजूदगी में हुई बैठक में निषाद पार्टी से गठबंधन पर चर्चा की गई..कोर कमेटी ने निषाद पार्टी से सीटों के बंटवारे पर भी निर्णय कर लिया है..साथ ही उनकी अन्य मांगों पर भी मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से स्थिति स्पष्ट की..
कोर कमेटी में विधान परिषद में मनोनीत कोटे की चार सीटों पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा (BJP) में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबीरानी मौर्य सहित एक पिछड़ी जाति के नेता को भी मनोनीत करने पर सहमति बनी..
संजय निषाद और धर्मेंद्र प्रधान की मुलाकात आज होगी..
भाजपा (BJP) के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बीच शुक्रवार को सुबह में मुलाकात होगी..दोनों के बीच विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे सहित पार्टी के अन्य मुद्दों को लेकर सहमति बनने के बाद निषाद सुबह 1130 बजे होने वाली धर्मेंद्र प्रधान की प्रेस कॅान्फ्रेंस में भाजपा और निषाद पार्टी के चुनावी गठबंधन का ऐलान किया जाएगा..संजय निषाद ने बताया कि दस्यु सुंदरी फूलन देवी की जमीन को कब्जे से मुक्त कराने और उनके परिवार को पूर्व सांसद के आश्रित का सम्मान दिलाने सहित पार्टी की अन्य मांगों पर सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दी है..उन्होंने कहा कि निषाद समाज को अनुसूचित जाति में आरक्षण के मुद्दे पर भी सरकार कार्यवादी कर रही है..