PM मोदी किर्गिस्तान के लिए रवाना, अमेरिका ने कहा- ‘मोदी है तो मुमकिन है’
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो 24 जून काे भारत की यात्रा पर आएंगे. लेकिन आने से पहले ही उन्होंने पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद की तारीफ़ कर दी है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के चुनावी स्लोगन को भी याद किया.

बुधवार को भारत-अमेरिका व्यापार परिषद की बैठक में पोम्पियो ने कहा कि मैं देखना चाहता हूं कि मोदी दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत कैसे बनाते हैं. अपने समकक्ष जयशंकर से मिलने के लिए भी उत्साहित हूं. वे एक मजबूत साथी हैं. हम भारत की नई सरकार के साथ बातचीत जारी रखेंगे. मोदी ने अपने चुनाव अभियान में कहा था- मोदी है तो मुमकिन है. अब देखना है कि वे दुनिया के साथ रिश्तों और भारत की जनता से किए वादों को कैसे संभव बनाते हैं. उम्मीद है कि वे अमेरिका के साथ रिश्तों को और मजबूत करेंगे.
पोम्पियो ने कहा कि पीएम मोदी ने एक राज्य को 13 साल दिए है. वे चायवाले के बेटे हैं और गरीब से गरीब का विकास उनकी प्राथमिकता में है. उन्होंने भारत के करोड़ों घरों में बिजली और गैस चूल्हे पहुंचाए हैं. ट्रम्प प्रशासन भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर लगातार जाेर दे रहा है. पोम्पियो भारत के अलावा श्रीलंका, जापान और दक्षिण काेरिया भी जाएंगे.
वहीं आज 13-14 जून को किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में होने वाले शंघाई सहयाेग संगठन (एससीओ) समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रवाना हो चुके हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर नहीं जाएंगे. प्रधानमंत्री ओमान, ईरान और मध्य एशिया के देशों के रास्ते बिश्केक पहुंचेंगे.
मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार के पास प्रधानमंत्री के वीवीआईपी प्लेन को बिश्केक में होने वाले एससीओ सम्मेलन में ले जाने के लिए दो रास्ते हैं. इसलिए पीएम मोदी दूसरे रासते से जायेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.